(बरेली ब्यूरो)। जिले की सीमा पर मौजूद हुलासनगरा ओवरब्रिज पर एक दशक से चली आ रही जाम की समस्या से राहगीरों को आखिरकार टयूजडे को छुटकारा मिल ही गया। 11 साल के इंतजार के बाद जब बिना जाम में फंसे वाहन फर्राटा भरते हुए यहां से निकले तो सभी ने राहत की सांस ली। इसको लेकर उनके चेहरे पर खुशी स्पष्ट दिखाई दे रही थी।


राहगीरोंको खिलाई मिठाई
शाहजहांपुर से बरेली की ओर वाले हिस्से का निर्माण प्राधिकरण द्वारा पूरा कर लिया है। टयूजडे को शाम चार बजे एनएचएआई के अधिकारी वहां पहुंचे। इस अवसर पर उन्होंने नारियल फोडक़र इसका शुभारंभ किया। पुल से होकर निकलने वालों को मिठाई भी खिलाई गई। जब ओवरब्रिज से ट्रैफिक निकलने लगा तो लोगों को खुशी का ठिकाना नहीं रहा। अपनी कार से आ रहे मनीष शर्मा और उनकी पत्नी विशाखा शर्मा नपे बताया कि लंबे समय से लोग समस्या से जूझ रहे थे। अब इसका निदान हुआ है तच्े अच्छा लग रहा है। इसके बाद तमाम छोटे-बड़े वाहन वहां से फर्राटा भरते हुए निकल गए। अधिकारियों ने वहां से निकलने वाले को मिठाई खिलाई। इस दौरान एनएचएआइ आकांक्ष दीक्षित, अजीत ङ्क्षसह, आकाश, तुषार ङ्क्षसह, सुमित कुमार, पुष्पेंदु पाराशरी आदि उपस्थित रहे।


राहगीरों ने खूब लीं सेल्फी
ओवरब्रिज से निकलते समय लोगों ने वाहनों को रोककर सेल्फी भी लीं। सबका कहना था कि 10 साल बाद यह पुल बनकर तैयार हुआ है। यह अपने आप में ऐतिहासिक है।

वर्जन
कड़ी मेहनत के बाद यह पुल शुरू हो सका। इसके लिए कई बार पत्राचार दिया गया। इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ ङ्क्षसह व परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने संज्ञान लेकर इस काम को जल्द से जल्द पूर्ण कराया।
वीर विक्रम ङ्क्षसह ङ्क्षप्रस, विधायक, मीरानपुर कटरा


सरकार की ओर से जनता को दिए जानच् वाला सबसे अच्छा तोहफा है। प्रधानमंत्री और सडक़ परिवहन मंत्री के प्रयासों से यह संभव हो सका।
प्रदीप कुमार अग्रवाल, चेयरमैन फतेहगंज पूर्वी


- भाजपा की सरकार ने सडक़ोच् के मामले में अच्छा काम किया है। विकास के कामों में कभी-कभार कुछ देर हो जाती है। फिर भी देर आए दुरुस्त आए। अब हुलासनगरा पर लोगों को जाम की समस्या से परेशान नहीं होना पड़ेगा।
संतोष गंगवार, सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री