-स्वाले नगर सरिया फैक्ट्री के पीछे है 80 बीघा जमीन
-60 बीघा जमीन पर हो चुका है कब्जा
-जमीन पर होटल और मॉल बनाने की तैयारी
- नगर निगम बना अंजान
- मिलीभगत की आ रही बू
BAREILLY: भूमाफिया नगर निगम की 80 बीघा जमीन हड़पने में लगे हैं और निगम प्रशासन को कानो-कान खबर नहीं है। इतना ही नहीं म्0 बीघा जमीन की प्लाटिंग भी हो चुकी है। जमीन पर होटल व मॉल बनाने की तैयारी भी चल रही है।
स्वाले नगर सरिया फैक्ट्री के पीछे निगम की यह बेशकीमती जमीन है। जमीन के बगल ही सेंट्रल गर्वनमेंट की योजना के तहत जलकल व नगर निगम का एक ओवरहेड टैंक भी बना हुआ है। फिर भी अधिकारियों को क हना है कि उन्हें इस बात की खबर नहीं है।
म्0 बीघा जमीन पर कब्जा
रामपुर रोड पर स्वाले नगर में सरिया फैक्ट्री कई साल से बंद पड़ी है। निगम ने अपनी जमीन इस फैक्ट्री को लीज पर दी थी। लीज खत्म होने के बाद भी निगम इसे वापस नहीं ले सका। सरिया फैक्ट्री के पीछे निगम की 80 बीघा से ज्यादा जमीन खाली पड़ी है जिसमें एक तालाब भी था।
पहले तालाब पाटा फिर मूंद ली आंख
80 बीघा जमीन पर तालाब हुआ करता था, जिसे नगर निगम ने डम्पिंग ग्राउंड बनाकर शहर के कचरे से पाट दिया। अधिकारियों के जवाब से तो यही प्रतीत होता है कि भूमाफिया से मिलीभगत है। इसलिए पहले जमीन केा पाटा गया। फिर आंखें मूंद कर कब्जा करने की खुली छूट दे दिया। हैरत की बात है कि जमीन कब्जा होने की जानकारी आम जनता को है और निगम के इतने बड़े तंत्र को नहीं है।
प्लाटिंग के साथ ही मकान बनने शुरू
भूमाफिया ने निगम के सुस्त अफसरान और जंग खाई मशीनरी की फायदा उठा कर करोड़ों रुपए की इस जमीन पर प्लॉटिंग करनी शुरू कर दी है। सोर्सेज के मुताबिक निगम की जमीन पर कई जगह प्लॉट काटे जाने की जानकारी मिलने के बाद अधिकारियों ने सुध न ली। भूमाफिया ने बिना कोई हाउसिंग कमेटी का बोर्ड लगाए जमीन को बेंच दिया। कुछ एक प्लाटों में तो मकान बनने भी शुरू हो गये हैं।
होटल-मॉल बनाने की भी साजिश
भूमाफिया ने निगम की इस खाली जमीन पर होटल-मॉल बनाने की भी तैयारी तेज की दिया है। यही वजह है कि कूड़े से डंपिंग जोन नजर आने वाली जमीन को समतल करने का काम शुारू करा दिया है। सोर्सेज के बातचीत में यह जमीन इलाकाई नेताओं की बताई। जिनसे उन्होंने यह जमीन ली।
-
निगम की जमीन पर अवैध कब्जे का मामला संज्ञान में नहीं आया है। यह एक संवेदनशील मुद्दा है। जांच करने के निर्देश दिए जा रहे हैं। निगम की जमीन पर कोई कब्जा नहीं होने दिया जाएगा। दोषियों पर एफआईआर कराई जाएगी। - शीलधर सिंह यादव, नगर अायुक्त
नगर निगम की रोड पर कब्जा
इज्जतनगर में भी नगर निगम की जमीन पर कब्जा करने का मामला सामने आया है। यहां के महलुओं गांव में नगर निगम के रोड पर ही कुछ लोगों ने कब्जा कर लिया। दबंगों ने कब्जा करके सड़क पर पापुलर के पेड़ लगा दिए। नगर निगम के एक्सईएन ने फैयाज और पांच अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी है।