बरेली (ब्यूरो)। शासन के निर्देश के बाद शहर में फुटपाथ व सडक़ों से अतिक्रमण हटाने को लेकर अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में मंडे को चौपुला से सुभाष नगर थाना होते हुए स्टेशन व बदायंू रोड पर बुलडोजर चला कर अतिक्रमण ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई। इस दौरान टीम की कई बार अतिक्रमणकारियों से नोकझोंक हुई। मालगोदाम रोड पर टीम ने 10 वर्षों से अधिक समय से कजा की गई सडक़ को खाली कराया। इसको लेकर टीम को विरोध का ाी सामना करना पड़ा। अब जंक्शन सराय वाले इस रोड पर ई-बसेज को पार्क किया जाएगा। उधर जैसे ही शाम होने लगी, लोगों ने वहां पर दोबारा दुकानें सजाना शुरू कर दिया।
लंबे समय से था अतिक्रमण
अतिक्रमण हटाने के लिए शहर में प्रशासन की संयुक्त टीमों द्वारा 16 दिवसीय अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में मंडे को कर निर्धारण अधिकारी ललतेश सक्सेना के नेतृत्व में चौपुला चौराहे से सुभाष नगर थाना रोड होते हुए जंक्शन तक अभियान चलाया गया। वहीं दूसरी टीम ने कर अधीक्षक ज्ञानचंद के नेतृत्व में चौपुला चौराहे से घंटा मंदिर के सामने से होते हुए बाला जी मंदिर तक अभियान चलाया। राजस्व निरीक्षक सच्चिदानंद ने बताया कि टीम ने बदायंू रोड पर नाले के ऊपर किया गया अवैध निर्माण ध्वस्त किया। साथ ही फुटपाथ पर दुकान लगाने वालों का सामान जत किया। अतिक्रमण दस्ता प्रभारी जयपाल सिंह पटेल ने बताया कि जंक्शन सराय में लंबे समय से अतिक्रमण था, जिसको टीम ने हटाया। जंक्शन रोड पर टीम ने अवैध रुप से बनाए गए निर्माण को भी ध्वस्त किया।
फिर सजने लगीं दुकानें
टीम ने जिस मार्ग पर दोपहर में अभियान चलाया, वहां शाम होते ही फिर दुकानें सजने लगीं। चाहे बदायंू रोड हो या फिर जंक्शन रोड शाम होते ही यहां फुटपाथ पर दुकानें लगा दी गईं। ट्यूजडे को टीम द्वारा नावल्टी चौराहा से रोडवेज होते हुए पटेल चौक तक व चौपुला चौराहे से कुतुबखाना तक अभियान चलाकर अतिक्रमण हटवाया जाएगा।
अवैध कॉलोनी पर गरजा बुलडोजर
विकास प्राधिकरण की प्रवर्तन टीम ने मंडेे को अवैध कॉलोनी पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की। टीम ने सैदपुर हॉकिंस में अंबर इंक्लेव के पास मिनी बाईपास रोड पर करीब 20 बीघा क्षेत्रफल में विकसित की जा रही अवैध कॉलोनी पर कार्रवाई की। इसका निर्माण रिटायर्ड कर्नल शौकत अली, अली रजा आदि द्वारा कराया जा रहा था। इसमें दो भवन, सडक़, विद्युत पोल, नाली, दो गेट एवं बाउन्ड्रीवॉल आदि का निर्माण कराया जा रहा था। जिसे बीडीए ने मंडे को ध्वस्त करवा दिया। अधिकारियों के मुताबिक बरेली विकास क्षेत्र के अन्तर्गत बिना विकास प्राधिकरण की अनुमति प्राप्त किए कराए गए अनाधिकृत निर्माणों के विरुद्ध प्रभावी रूप से ध्वस्तीकरण की कार्रवाई निरंतर की जाती रहेगी। अनाधिकृत निर्माणों को प्राथमिकता के आधार पर अभियान में सम्मिलित करते हुए उनका ध्वस्तीकरण किया जाएगा।