एडीएम सिटी की नगर आयुक्त संग बैठक में शहर से अवैध होर्डिग्स हटाने को खाका तैयार

BAREILLY:

बिना विज्ञापन फीस दिए शहर को होर्डिग्स और बैनर से पाट देने वालों पर जल्द ही नगर निगम का वसूली डंडा चलेगा। अवैध बैनर, होर्डिग्स व यूनीपोल से शहर की तस्वीर खराब करने पर नगर निगम ने ख्क् अप्रैल से 7 मई तक एनक्रोचमेंट अभियान शुरू करने की तैयारी कर ली है। सैटरडे को नगर आयुक्त शीलधर सिंह यादव संग एडीएम सिटी ने बैठक की और अवैध होर्डिग्स हटाने के लिए अभियान शुरू कराने पर फैसला लिया। नगर आयुक्त ने उपनगर आयुक्त की अगुवाई में एनक्रोचमेंट दस्ता गठित किया है। निगम का यह दस्ता साल ख्0क्ब्-क्भ् में विज्ञापन फीस अदा न करने वालों से जुर्माना वसूलेगा। साथ ही अवैध होर्डिग्स, बैनर, यूनीपोल, बैरिकेटिंग व कैनोपी हटाने की मुहिम शुरू करेगा। ख्क् अप्रैल को अयूब खां चौराहे से जंक्शन तक, ख्ख् अप्रैल को गांधी उद्यान से गढ़ी पुलिस चौकी और ख्फ् अप्रैल को गांधी उद्यान से डेलापीर तक अभियान चलेगा।