किला में कई घंटे सड़क किनारे पड़े रहे युवक की गई जान
सांसे चल रहीं थीं, लेकिन किसी ने नहीं की पुलिस को खबर
BAREILLY: क्या लोगों की संवेदनाएं पूरी तरह से मर गई हैं। किसी की जान जाए तो जाए लेकिन बरेलियंस को कोई फर्क नहीं पड़ता। मंडे को किला के लीची बाग में लोगों की इंसेसिटिविटी का एग्जाम्पल देखने को मिला। एक शख्स कई घंटे तक सड़क किनारे पड़ा रहा लेकिन किसी ने ना तो उसे हॉस्पिटल पहुंचाने की जहमत उठाई और ना ही पुलिस को सूचना दी। करीब म् घंटे बाद उसके मरने की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा।
सब अपने काम में रहे मशगूल
युवक की लाश किला क्रॉसिंग से कुछ दूरी पर लीची बाग में सड़क किनारे पड़ी हुई थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने देखा कि डेडबॉडी काफी खराब हालत में है। जहां लाश पड़ी थी उसके ठीक सामने शादी-समारोह का प्रोग्राम चल रहा था। इसके अलावा आसपास कई दुकानें भी खुली हुईं थीं। जब पुलिस ने लोगों से पूछताछ की तो लोगों ने बताया कि युवक सुबह साढ़े सात बजे यहां आया था। साढ़े दस बजे तक उसकी सांसे भी चल रहीं थीं, लेकिन किसी ने पुलिस को सूचना नहीं दी। सभी बस यही समझते रहे कि उसने शराब पी रखी है। युवक की पहचान नहीं हो सकी है। उसके बाएं हाथ पर सोमपाल लिखा हुआ है।