नगर निगम अपने नए पुराने 39 ओवरहेड टैंकों में लगवाएगा हाइड्रेंट्स

फायर ब्रिगेड समेत सड़क-डिवाइडर कंस्ट्रक्शन में मिलेगी सुविधा

BAREILLY:

शहर में कहीं आग लगने या पानी की कमी जैसी इमरजेंसी की सिचुएशन में पानी की कमी नहीं होगी। नगर निगम अपने सभी ओवरहेड टैंक में हाइड्रेंट्स लगवाने जा रहा है। मेयर डॉ। आईएस तोमर ने जलकल विभाग के जीएम एमएल मौर्या को सभी ओवरहेड टैंक में हाइड्रेंट्स लगवाने के निर्देश जारी किए हैं। नगर निगम सीमा में ख्ख् पुराने ओवरहेड टैंक हैं। वहीं यूआईडीएसएएमटी योजना के तहत निगम को क्7 नए आवेरहेड टैंक मिलने है। नए ओवरहेड टैंक बनवाने की जिम्मेदारी जलनिगम की है। मेयर ने जलनिगम को भी नए ओवरहेड टैंकों में हाइड्रेंट्स लगवाने के निर्देश दिए हैं।

फायर बिग्रेड को िमलेगी राहत

ओवरहेड टैंक में हाइड्रेंट्स लगाने के तहत सभी टैंक में अलग से ब् इंच मोटा पाइप जोड़ा जाएगा। जिसका सिरा ओवरहेड टैंक के नीचे होगा। इसमें एक नॉब लगी होगी। जिससे जरूरत के समय सीधे टंकी से पानी लिया जा सकेगा। शहर में आग लगने जैसे किसी हादसे में फायर ब्रिगेड की गाडि़यों में पानी खत्म होने पर उन्हें नजदीकी ओवरहेड टैंक से ही पानी की सप्लाई हो सकेगी। इसके अलावा शहर में सड़क या डिवाइडर के निर्माण या धुलाई में भी यूज होने वाली की सप्लाई ओवरहेड टैंक से आसानी से हो सकेगी। नए पुराने सभी ओवरहेड टैंकों में हाइड्रेंट्स लगवाने के लिए मेयर ने बजट का एस्टीमेट तैयार करने के निर्देश दिए हैं।