दो दिनों से मरीजों की तादाद में हुई बढ़ोतरी, एक्सीडेंट व बुजुर्ग मरीज ज्यादा
BAREILLY:
डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल की इमरजेंसी वार्ड पर पिछले कुछ दिनों से मरीजों का जबरदस्त दबाव बना हुआ है। सैटरडे व संडे दो दिन से इमरजेंसी वार्ड में यकायक कई मरीजों के आने से मेडिकल स्टाफ व डॉक्टर्स के लिए भी सिचुएशन चुनौती बन गई। इमरजेंसी वार्ड के मेल ट्राईज व फीमेल ट्राईज के कुल ख्ब् वार्ड हर समय फुल ही रहे। वहीं जगह न मिलने पर अन्य मरीजों को मेल सर्जिकल वार्ड में एडमिट कराना पड़ रहा। पिछले दो दिनों में इमरजेंसी में एक्सीडेंट व बुजुर्गो के बीमार पड़ने के केसेज सबसे ज्यादा रहे। मरीजों की तादाद के मुकाबले इमरजेंसी वार्ड में महज दो ही नर्स होने से हालात और खराब रहे। मेडिकल स्टाफ ने मरीजों की तादाद के मुताबिक स्टाफ न होने पर निराशा जताई। नियमानुसार इमरजेंसी वार्ड के लिए हर शिफ्ट में कम से कम फ् स्टाफ नर्स व एक सिस्टर की ड्यूटी लगनी चाहिए। वहीं मरीजों के तीमारदार भी समय पर इलाज न मिलने से नाराज हो रहे। लेकिन स्टाफ की गलती न होने व इलाज में दिक्कत होने के डर से वह खुलकर कंप्लेन भी नहीं करते।