इलेक्ट्रॉनिक डिस्पले बोर्ड पर ट्रैफिक रूल्स के मैसेज होंगे फ्लैश

सिटी के नौ चौराहों पर लगेंगे डिस्प्ले बोर्ड

BAREILLY: अब सिटी में वाहन चोरी की खबर पुलिस को मिलने के साथ ही सड़कों पर चल रहे लोगों को भी मिल जाएगी। वे सब भी पुलिस की ही तरह उस चोरी हुई गाड़ी को खोज सकते हैं। दरअसल एसएसपी के निर्देश पर सिटी के ट्रैफिक सिस्टम को ट्रैक पर लाने के लिए एसपी ट्रैफिक ब्रजेश श्रीवास्तव ने एक 'हाईटेक' पहल की है। इसके तहत बरेली के नौ चौराहों पर इलेक्ट्रॉनिक डिस्प्ले बोर्ड लगाए जाएंगे। इन बो‌र्ड्स पर चोरी हुए वाहनों के नंबर फ्लैश होंगे। अगर कोई भी इस नंबर की गाड़ी को देखेगा तो पुलिस को सूचना दे सकता है। वहीं इलेक्ट्रॉनिक डिस्प्ले बोर्ड के जरिए बरेलियंस को ट्रैफिक रूल्स के बारे में भी अवेयर किया जाएगा। बोर्ड पर ट्रैफिक रूल्स के साथ एक्सीडेंट्स से जुड़े भी कई आंकड़े फ्लैश होंगे, ताकि लोग सेफ ड्राइव करना करें। ये डिस्प्ले बोर्ड ट्रैफिक पुलिस डिपार्टमेंट में खरीदकर आ भी गए हैं, जल्द ही इन्हें चौराहों पर लगा दिया जाएगा। डिस्प्ले बोर्ड के अलावा जगह-जगह एलईडी दिशा सूचक लगाने की भी पुलिस ने प्लानिंग की है।

पिछली कोशिशें हो चुकी बेकार

बरेली में ट्रैफिक सिस्टम लंबे समय से खस्ता हाल है। खराब रोड सिग्नल, धुंधली जेब्रा लाइन, इंक्रोचमेंट और पब्लिक के बीच अवेयरनेस ना होने की वजह से सिस्टम सुधरने का नाम भी नहीं लेता। जब कोई नया अधिकारी आता है तो वह अपने तरीके से ट्रैफिक सिस्टम को सुधारने की कोशिश करता है। शुरू में कुछ प्लानिंग काम करती दिखती भी है पर धीरे-धीरे सब पुराने ढर्रे पर वापस आ जाते हैं। अब इस बार एसपी ट्रैफिक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने ट्रैफिक सिस्टम को सुधारने के लिए कमर कस चुके हैं। उन्होंने ट्रैफिक प्रॉब्लम्स दूर करने के लिए कई इंपॉर्टेट कदम भी उठाए हैं।

Hitech सुधार की पहल

एसपी ट्रैफिक के निर्देश पर सबसे पहले सड़कों पर जाम की मेन वजह यानि इंक्रोचमेंट को हटाने का काम किया गया। साथ ही सैटेलाइट पर ऑटो को व्यवस्थित तरीके से खड़े करने के लिए डेलीनेटर लगाए गए। वहीं नॉवल्टी चौराहा से अयूब खां चौराहा तक रोड पर सोडियम लाइट्स भी लगाई गई। इसके अलावा ब्रीथ एनालाइजर, ट्रैफिक बूथ व बाकी चीजें भी डिपार्टमेंट में शामिल की गई हैं। अब इसी कड़ी में डिपार्टमेंट ट्रैफिक सिस्टम में और सुधार लाने के लिए 'हाईटेक' कोशिश कर रहा है। इस हाईटेक प्रयास का मेन मकसद पब्लिक को ट्रैफिक रूल्स के प्रति अवेयर कर उनसे ट्रैफिक रूल्स फॉलो करवाना है।

मेन चाैराहों पर लगेंगे board

ट्रैफिक पुलिस के द्वारा मेन 9 चौराहों जैसे चौकी चौराहा, अयूब खां चौराहा, श्यामगंज, चौपुला चौराहा व बाकी चौराहों पर इलेक्ट्रॉनिक डिस्प्ले बोर्ड लगाए जाएंगे। इन बोर्ड पर ट्रैफिक रूल्स के बारे में लगातार मैसेज फ्लैश होंगे। कृप्या बाएं चलें, ट्रैफिक सिपाही के संकेत को देखें, सीट बेल्ट व हेल्मेट पहनें, शराब पीकर गाड़ी ना चलाएं, नो पार्किंग जोन में वाहन ना खड़ा करें, आगे के वाहन से निश्चित दूरी बनाए रहें जैसे मैसेज डिस्प्ले होंगे

वाहन चोरी की information भी

इन डिस्प्ले बोर्ड पर सिर्फ ट्रैफिक रूल्स ही नहीं बल्कि कई इंपॉर्टेट इंफॉर्मेशन भी फ्लैश होंगी। जैसे सिटी में कोई वाहन चोरी होगा तो उस गाड़ी का नंबर भी इलेक्ट्रॉनिक डिस्पले बोर्ड पर फ्लैश होगा। इससे अगर कोई भी उस गाड़ी को कहीं देखेगा तो इसकी सूचना पुलिस को दे देगा। वहीं चोरों के मन में भी डर रहेगा। इन डिस्प्ले बोर्ड को पुलिस कंट्रोल रूम से जोड़ा जाएगा। इसके अलावा पूरे व‌र्ल्ड में एक्सीडेंट में सालाना कितने लोगों की मौत होती है, सिटी का कौन सा एरिया एक्सीडेंटल जोन में आता है व ऐसे कई और मैसेज भी डिस्प्ले होंगे।

पब्लिक को अवेयर करने के लिए इलेक्ट्रॉनिक डिस्प्ले बोर्ड पर ट्रैफिक रूल्स फॉलो करने के मैसेज फ्लैश होंगे। बोर्ड पर वाहन चोरी की भी सूचना डिस्प्ले होगी।

-बृजेश कुमार श्रीवास्तव, एसपी ट्रैफिक