- बिजली कटौती से लोगों में भड़का गुस्सा
- चीफ ऑफिस पर 3 घंटे तक चलता रहा प्रदर्शन
- हंगामा होने की डर से मौके पर पहुंची पुलिस
BAREILLY: बिजली कटौती ने लोगों का जीना हराम कर दिया है। कटौती के चलते लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर है। शहर हो या फिर गांव हर जगह बिजली को लेकर लोगों में उबाल है। सिटी में बिजली कटौती कोई आम बात नहीं है। आए दिन लोकल फॉल्ट और हेड क्वॉर्टर से रोस्टिंग का खेल चल रहा है। सूरज की तपिश के बीच बिजली कटौती ने लोगों का पारा और हाई कर दिया है। जिसका असर धरना प्रदर्शन और हंगामा के रूप में सामने आ रहा है। आखिरकार मंडे को लोगों का गुस्सा बिजली विभाग के खिलाफ फूट ही पड़ा। गुस्साएं लोगों ने चीफ ऑफिस पर धावा बोल दिया और जमकर हंगामा किया। गुस्साए लोगों ने उपकेंद्र का भी घेराव किया। किसी अनहोनी के डर से मौके पर पुलिस भी पहुंच गई।
चीफ इंजीनियर पर फूटा गुस्सा
मंडे को भाजपाइयों ने चीफ इंजीनियर पीके गुप्ता का घेराव किया। करीब ब्0-भ्0 की संख्या में चीफ ऑफिस पहुंचे लोगों ने मॉर्निग क्क् बजे से दोपहर ख् बजे तक प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में आंवला के सांसद धर्मेद्र कश्यप भी पहुंचे थे। प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना था कि बिजली कटौती से जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। लोगों ने विभाग के ऑफिसर्स को बिजली सप्लाई सही नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। इस मौके पर मौजूद गुलशन आनंद, पुष्पेन्दु शर्मा, राजकुमार शर्मा, वीरेंद्र गंगवार, फरीदा सुल्ताना सहित अन्य लोगों में गुस्सा देखने को मिला। इनका कहना था कि अगर बिजली विभाग अपनी जिम्मेदारियों से भागता है तो हम लोग बरेली के साथ फरीदपुर, आंवला, बहेड़ी सहित सभी ऑफिसों पर ताला जड़ देंगे।
क्भ् दिन की मोहलत
लोगों का गुस्सा देख बिजली विभाग के ऑफिसर हलकान रहे। उन्होंने प्रदर्शन कर रहे लोगों से क्भ् दिन की मोहलत मांगी है। चीफ इंजीनियर पीके गुप्ता का कहना था कि लोगों को भरपूर बिजली देने का प्रयास किया जाएगा। क्भ् दिन के अंदर बिजली व्यवस्था दुरूस्त होने की बात पर प्रदर्शन कर रहे लोगों का गुस्सा शांत हुआ।
गांव के लोगों में भी गुस्सा
बिजली कटौती से शहर ही नहीं गांव के लोगों में भी गुस्सा है। मंडे को मनकरी और रोठा गांव के ग्रामीण भी चीफ ऑफिस पहुंचे थे। रोठा के लोगों का कहना था कि म्भ् कनेक्शन पर मात्र ख्भ् केवीए का ट्रांसफार्मर लगा हुआ है। यह ट्रांसफार्मर आए दिन खराब हो जाता है। ऑफिसर्स से कई बार कंप्लेन करने के बाद भी कोई फायदा नहीं हुआ। मनकरी गांव के लोगों की भी कुछ ऐसी ही समस्या थी।
जगतपुर सब स्टेशन पर हंगामा
वहीं दूसरी ओर पिछले चार दिनों से बिजली नहीं आने पर जगतपुर के लोगों ने भी जमकर हंगामा किया। दोपहर क् बजे के करीब लोगों ने जगतपुर सब स्टेशन का घेराव कर बिजली विभाग को जमकर कोसा। हंगामा कर रहे लोगों में महिलाएं, पुरुष और बच्चे भी शामिल थे। हंगामा कर रहे लोगों ने दो दिन के अंदर बिजली सप्लाई बहाल नहीं होने पर रोड जाम और प्रदर्शन करने की चेतावनी दी।
मौके पर पहुंची पुलिस
चीफ ऑफिस पर हंगामे की सूचना मिलते ही मौके पर लेडिज और जेंट्स पुलिस पहुंच गई। पुलिस के पहुंचने के बाद भी प्रदर्शनकारियों का जोश कम नहीं हुआ।
दिन भर होती रही कटौती
रोजाना की तरह मंडे को भी शहरवासियों को बिजली कटौती से कोई राहत नहीं मिली। अर्ली मॉर्निग से ही कटौती शुरू हो गई थी, जो देर रात तक चलती रही। सिविल लाइन, कुतुबखाना, शहदाना, कोहाड़ापीर ,राजेंद्र नगर सहित सिटी के अन्य एरिया में भी बिजली कटौती का खेल चलता रहा।