दो जगह मिली overloading
चीफ इंजीनियर हरिश चंद्रा ने बताया कि एरिया की टोटल 12 मिलों में से 9 के कनेक्शन काट दिए गए। उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। चेकिंग के दौरान दो और जगहों पर ओवरलोडिंग की प्रॉब्लम मिली। एक मिल में ओनर 22 किलोवाट दिखाकर 34 किलोवाट बिजली यूज कर रहा था। जबकि दूसरी मिल में 7 किलोवाट के कनेक्शन पर 22 किलोवाट बिजली यूज की जा रही थी।
हारूंनगला में चली कैंची
जेई एके त्रिपाठी ने बताया कि बकाए के चलते 20 बकाएदारों के कनेक्शन काटे गए। इनके ऊपर कुल 2.5 लाख का बकाया था। बिजली कटने के बाद मौके पर ही 1.5 लाख की रिकवरी हो गई। उन्होंने बताया कि 13 लोगों ने 3900 रुपए का डीएनआर भी जमा किया।
बड़े बकाएदारों पर निगाह टेढ़ी
यूपीपीसीएल ने आम आदमी के बाद बड़े बकाएदारों पर निगाह टेढ़ी कर दी है। इस पहल में वेडनेसडे को मिनी राइस मिलों पर टीम ने छापेमारी की। अभियान 30 मार्च तक चलाया जाएगा। इसमें किसी भी बड़े बकाएदार को बख्शा नहीं जाएगा। चीफ इंजीनियर हरीश चंद्रा ने बताया कि एरिया वाइज बड़े बकाएदारों को चिन्हित किया जा रहा है। लिस्ट के अनुसार हर दिन कार्रवाई की जाएगी। उन बकाएदारों को लिस्टेड किया गया है, जिन पर एक लाख से ज्यादा का बकाया है।
कई विभाग हैं जद में
हरीश चंद्रा ने बताया कि कई सरकारी विभाग भी बकाए के जद में आते हैं। इन विभागों को पहले नोटिस भेजने की तैयारी की जा रही है। नोटिस के बाद भी अगर समय सीमा के अंदर भुगतान नहीं होता तो उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।