- बिजली विभाग के स्टोर का डाटा होगा ऑनलाइन
- रामा इंफोटेक सॉफ्टवेयर कंपनी को सौंपी गई जिम्मेदारी
- जुलाई के लास्ट तक रिकॉर्ड हो जाएगा ऑनलाइन
BAREILLY: अब लोगों को ट्रांसफार्मर और अन्य बिजली उपकरण की वजह से परेशान नहीं होना पड़ेगा, क्योंकि बरेली सिटी सहित पूरे मंडल में बिजली विभाग के स्टोर का डाटा ऑनलाइन होने जा रहा है। इस संबंध में काम भी शुरू कर दिया गया है। पॉवर कॉरपोरेशन के इस सर्विस के बाद लोग स्टोर रूम में रखे बिजली उपकरण को ऑनलाइन देख सकेंगे। कर्मचारियों और ऑफिसर्स की अब कोई बहानेबाजी नहीं चलेगी। पहले ऑफिसर्स रेजिडेंट्स को स्टोर में सामान न होने की बात कहकर समस्या से किनारा कर लेते थे, लेकिन अब वे ऐसा नहीं कर सकेंगे।
ऑनलाइन किया जा रहा रिकॉर्ड
स्टोर के सारे रिकॉर्ड ऑनलाइन करने की जिम्मेदारी रामा इंफोटेक सॉफ्टवेयर नामक कंपनी को दी गई है। कंपनी ने डाटा ऑनलाइन करने का काम शुरू कर दिया है। संभवत: इस महीने के लास्ट तक काम पूरा कर लिया जाएगा। फर्स्ट फेज में ट्रांसफार्मर की संख्या, मीटर, पोल, वायर की क्या स्थिति है इसका डाटा फीड किया जाएगा। डाटा को अपडेट भी करना होगा। सेकेंड फेज में इंवाइस का काम भी ऑनलाइन ही होगा। स्टोर से जुड़े ऑफिसर्स ने बताया कि डाटा अपडेशन का काम बरेली सहित बदायूं, पीलीभीत, शाहजहांपुर सहित पूरे मंडल का हो रहा है।
पॉवर कॉरपोरेशन करेगा मॉनीटरिंग
इन सारे रिकॉर्ड की मॉनीटरिंग लखनऊ मुख्यालय से किया जाएगा। ऐसे में निचले स्तर पर सामान का हेरफेर नहीं हो सकेगा। इतना ही नहीं बिजली विभाग के फर्स्ट, सेकेंड और थर्ड डिविजन में सामान के आने-जाने का भी रिकॉर्ड मेंटेन किया जाएगा, ताकि कोई भी डिविजन अपनी जिम्मेदारियों से जी ना छुपा सके।
नहीं चलेगी बहानेबाजी
अभी तक मैनुअली व्यवस्था होने से विभाग के कर्मचारियों और ऑफिसर्स की खूब बहानेबाजी चलती थी। सिटी के विभिन्न एरिया में ट्रांसफार्मर, मीटर खराब होने के बाद उसे चेंज नहीं किया जाता था। रेजिडेंट्स द्वारा हो हल्ला मचाने के बाद भी कर्मचारी स्टोर में सामान नहीं होने की बात करते रहते थे। अब ऑनलाइन रिकॉर्ड चेक करने के बाद रेजिडेंट्स कर्मचारियों और ऑफिसर्स पर काम कराने का दबाव आसानी से बना सकते हैं।
रिकॉर्ड ऑनलाइन करने का काम चल रहा है। इस काम की जिम्मेदारी लखनऊ की एक प्राइवेट सॉफ्टवेयर कंपनी को सौंपी गई है। बहुत जल्द ही यह सर्विस लोगों को मिलने लगेगी।
- धमेंद्र कुमार, एग्जक्यूटिव इंजीनियर, स्टोर रूम, बिजली विभाग