- बिजली कटौती को लेकर शहदाना और मीरा की पैठ के लोगों ने किया हंगामा
- गुस्साएं लोगों ने विभाग और यूपी गवर्नमेंट का जलाया पूतला
- हंगामा कर रहे लोगों ने किया रोड जाम, राहगीर हुए परेशान
BAREILLY: रोस्टिंग शेड्यूल चेंज किए जाने के बाद भी शहर में बिजली कटौती की समस्या बनी हुई है। इसका नतीजा यह रहा कि, रेजिडेंट्स एक बार फिर सड़क पर उतर आए। पिछले कई दिनों से आश्वासन मिलने के बाद भी बिजली सप्लाई सही नहीं होने पर शहदाना और मीरा की पैठ के लोगों ने थर्सडे रात को हंगामा करना शुरू कर दिया। लोगों ने बिजली विभाग और यूपी गवर्नमेंट के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया। इतना ही नहीं गुस्साएं लोगों ने रोड जाम कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस के बाद भी लोगों द्वारा हंगामा जारी रहा। इस वजह से राहगीरों को भी काफी परेशानियों को सामना करना पड़ा।
लाइन टूटने पर हुआ हंगामा
शहदाना में क्क् केवी की लाइन टूटकर गिरने के चलते थर्सडे को बिजली सप्लाई बाधित रही। मॉर्निग में भी कई महिलाएं लाइन की चपेट में आने से झटका महसूस किया। लाइन टूटने की सूचना देने के बाद भी कर्मचारियों ने जब कोई ठोस कदम नहीं उठाया तो रात 9 बजे के करीब लोग सड़क पर उतर आए। हंगामा कर रहे लोगों का कहना था कि, शहदाना क्षेत्र की लाइन पिछले कई दिनों से खराब चल रही है। कभी ट्रांसफार्मर खराब होने की घटना तो कभी के टूटने का सिलसिला चल ही रहा है। कोई भी काम करने से पहले लाइनमैन और जेई पैसे की मांग करते है। पैसे नहीं देने पर कोई ना कोई बहाना कर काम लटकाए रहते हैं।
पुतला जलाकर किया विरोध
वहीं दूसरी ओर थर्सडे रात मीरा की पैठ के लोग भी बिजली कटौती का जमकर विरोध किया। लोगों ने चारों तरफ से रोड पर रस्सी बांध रोड जाम कर दिया। सैकड़ों की संख्या में मौजूद लोगों ने पूतला जलाकर गर्वमेंट और बिजली विभाग के खिलाफ असंतोष जाहिर किया। गुस्साए लोगों ने मौके पर मौजूद तीन-चार की संख्या में पुलिस वालों को घेर लिया। पुलिस के समझाने के बाद भी लोगों का गुस्सा बढ़ता जा रहा था। भीड़ से घिरे पुलिस वालों ने मौके पर और जवानों को बुला लिया। ज्यादा हंगामा होते देख ब्रज भी पहुंच गई। हंगामा करने वालों में बुजुर्ग और बच्चे भी शामिल रहें। हंगामें का दौर करीब ख् घंटे तक चलता रहा।
शेड्यूल चेंज लेकिन
बिजली विभाग को जब कुछ समझ में नहीं आता है तो नया रोस्टिंग शेड्यूल ही बनाकर जारी कर देता है। इस टाइम विभाग द्वारा नया रोस्टिंग शेड्यूल मॉर्निग 9 से क्क् और दोपहर ख्.फ्0 से ब्.फ्0 के बीच जारी किया गया है। लेकिन थर्सडे को मैक्सिमम एरिया में घोषित बिजली कटौती का कोई मायने नहीं रहा। घोषित कटौती के अलावा भी बिजली कटौती पूरे दिन होती रही। राजेंद्र नगर, सिविल लाइन, जगतपुर, मढ़ीनाथ सहित सिटी का विभिन्न एरिया प्रभावित रहा।