-छापामार कार्रवाई पर भड़के ग्रामीण, कर्मियों को मकान में बांधा

-लभारी गांव में एक दर्जन घरों में पकड़ी गई थी बिजली की चोरी

गुलडि़या : तहसील क्षेत्र के कल्यानपुर गांव में बिजली चेकिंग करने आई विद्युत टीम को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया। इस दौरान उन्होंने टीम के सदस्यों के साथ मारपीट भी की। माफी मांगने पर उन्हें छोड़ा।

रौब दिखाना पड़ा भारी

बिजली चोरों पर शिकंजा कसने के लिए विद्युत विभाग की टीम ने मंडे को कई गांवों में छापेमारी की। ग्राम लभारी में एक दर्जन घरों में बिजली चोरी पकड़ी गई। आरोप है कि टीम के सदस्यों ने आरोपियों को कार्रवाई का भय दिखाकर उनसे हजारों रुपए ऐंठ लिए। इसके बाद टीम अलीगंज थाना क्षेत्र के गांव कल्यानपुर पहुंची, जहां पूरे गांव में चोरी की बिजली जलाए जाने की सूचना मिली थी। टीम ने गांव में पड़ी कटिया केबिल को काट लिया। इस दौरान बिजलीकर्मी जिन घरों में कटिया डली थी उनके नाम पते नोट करने लगे। आरोप है कि कुछ लोग टीम से सौदेबाजी करने लगे। इस पर ग्रामीणों को शक हुआ तो उन्होंने टीम सदस्यों से पहचान पत्र दिखाने को कहा, इस पर कर्मचारी रौब दिखाने लगे। इससे नाराज ग्रामीणों ने उन्हें बंधक बना लिया और मकान में बंद कर जमकर पीटाई की। बाद में ग्रामीणों ने टीम सदस्यों को गांव में दोबारा न आने की शर्त पर छोड़ा।