- बिजली बिल न देने पर पूरे गांव का कटेगा कनेक्शन
- बरेली के 2600 में से 1200 गांव हैं डिफाल्टर
BAREILLY: यूपीपीसीएल के अधिकारियों से फटकार लगने के बाद बिजली विभाग बिल वसूली के प्रति रियायत बरतने के मूड में नहीं है। विभाग की गाज बकाएदारों के साथ बेकसूर कंज्यूमर्स पर भी गिरने वाली है। जिस गांव में डिफॉल्टरों की संख्या अधिक है, बिजली विभाग उस पूरे गांव की बत्ती गुल करने की प्लॉनिंग कर रहा है। बिजली विभाग के अनुसार बरेली डिस्ट्रिक्ट के ऐसे सैकड़ों गांव हैं जहां की बत्ती गुल होने वाली है। डिफॉल्टरों को नोटिस देने के बाद विभाग के अधिकारियों ने इस संबंध में कार्रवाई भी शुरू कर दी है।
अधिकारियों ने तैयार की रिपोर्ट
बरेली के ख्,म्00 गांव में टोटल कंज्यूमर्स की संख्या क्,भ्0,000 है। विभाग के अधिकारियों द्वारा तैयार रिपोर्ट के अनुसार क्,ख्00 गांव डिफॉल्टर की कैटेगरी में आ रहे हैं। इन गांवों के बिजली कनेक्शन धारकों पर विभाग के करोड़ों रुपए का बिजली बिल बकाया है। जिसे देखते हुए अधिकारियों ने पूरे गांव की बत्ती गुल करने के लिए तैयारी शुरू कर दी है। अधिकारियों ने बताया कि, जिस गांव में पहले राउंड में जिस गांव में 80 परसेंट से अधिक डिफॉल्टर हैं सबसे पहले वहां बिजली कनेक्शन काटने का काम हो रहा है। जबकि म्0 परसेंट वाले गांव में फेज वाइज लाइन बंद करने का काम किया जा रहा है।
यह गांव हैं नंबर वन
विभाग की नजर में डिफॉल्टर की कैटेगरी में बरेली का पिपरिया, कोटला, खरीमपुर, भोजीपुरा, बिलुआ, पलतोली, बोहित, इटोवा, केदारपुर, मकरंदापुर, दोना पीतमराय, मझस गंगापुर, फरीदपुर जागीर, रायपुर, दवोरा खज्जनपुर, जउनी, अट्टापट्टी, सहित अन्य गांव शामिल है। विभाग ने फिलहाल बंग्लापुर, पड़ौली, परहापुर और अहिरोला गांव का बिजली कनेक्शन काटने का काम किया है। कनेक्शन कटने की वजह से ख्भ् ट्यूबवेल और फ्भ्0 से अधिक निजी नलकूप बंद हो गए हैं। अकेले फैजपुर गांव में ही क्0 ट्यूबवेल बिजली के अभाव में ठप पड़े हैं।
क्8 करोड़ से अधिक का बकाया
इन गांव के कंज्यूमर्स पर क्8 करोड़ रुपए का बिजली बिल बकाया है। जबकि पूरे बरेली जोन की बात करें तो यह आंकड़ा ब्0 करोड़ है। कंज्यूमर्स बिल जमा कर सके इसके लिए विभाग ने ओटीएस स्कीम भी चला रखी है। यहीं नहीं विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा पंपलेट और माइक के जरिए गांव-गांव जाकर भी प्रचार-प्रसार किया जा रहे है। बावजूद इसके लोग बिजली बिल जमा नहीं कर रहे हैं।
जिस गांव में डिफॉल्टर की संख्या अधिक है वहां पूरे गांव का बिजली कनेक्शन काटने का काम किया जा रहा है। बरेली से जुडे़ ऐसे गांव की संख्या दर्जनों हैं जहां के लोग लाख प्रयास के बाद भी बिजली बिल जमा नहीं कर रहे हैं।
एचपी गुप्ता, एसई, रूरल, बिजली विभाग