- दोहना की जगह शहर के पास पॉवर हॉउस बनाने पर विचार

- जनप्रतिनिधियों से बिजली विभाग ने संपर्क किया

BAREILLY: दोहना से आ रही लाइन में खराबी आने पर उसे ट्रैस करना बिजली विभाग के लिए टेढ़ी खीर है। शहर से दोहना के बीच लंबी दूरी होने से फॉल्ट आने पर ट्रैस करने में कई घंटे लग जाते हैं, जिससे विभाग और रेजिडेंट्स को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। अब विभाग दोहना की जगह शहर के नजदीक कोई दूसरा पॉवर हॉउस बनाने के लिए सोच रहा है, जिससे कोई प्रॉब्लम्स आने पर उसे कम समय में सही किया जा सके। इसके लिए बिजली विभाग जनप्रतिनिधियों से मांग कर रहा है कि, वे भी इस पहल के लिए आगे आए।

शहर से ख्0 किमी दूर है दोहना

एक्सईएन नंदलाल ने बताया कि, दोहना और शहर के बीच ख्0 किलोमीटर की दूरी है। ऐसे में बारिश या अन्य सीजन में प्रॉब्लम्स आने पर ख्0 किलोमीटर की दूरी में फॉल्ट को पकड़ पाना मुश्किल हो रहा है। सबसे अधिक राजेंद्रनगर, डीडीपुरम और कोहाड़ापीर सब स्टेशन पर असर पड़ता है। शहर के पास जमीन मिलने पर पॉवर हॉउस बनाने का विचार चल रहा है। सब कुछ ठीक रहा तो, आने वाले दिनों में फॉल्ट के चलते होने वाली प्रॉब्लम्स से रेजिडेंट्स को काफी राहत मिलेगी।