- शहर का इलेक्ट्रिक पोल गांव में लगवा रहा बिजली विभाग

- मामला संज्ञान में आने के बाद पावर कॉरपोरेशन ने लगायी फटकार

BAREILLY: बिजली विभाग के अधिकारी इन दिनों अपने ही अफसरान की बातों को नजर अंदाज करने में लगे हुए हैं। विभाग की इस हरकत से नाराज पॉवर कॉरपोरेशन ने अधिकारियों को फटकार लगायी है। मामला रूरल एरिया में इस्तेमाल हो रहे इलेक्ट्रिकल पोलों का हैं। इलेक्ट्रिक पोल में गोलमाल किया जा रहा है। विभाग के अधिकारी और कर्मचारी शहर में इस्तेमाल होने वाले पोल को गांव में लगाए जा रहा है।

पीसीसी की जगह एसटीपी

दरअसल पॉवर कॉरपोरेशन के निर्देशों के मुताबिक रूरल एरिया में सिमेंटेड (पीसीसी) और शहर में एसटीपी पोल लगाने का नियम हैं। रूल्स के मुताबिक गांव में बिछी फ्फ् केवी लाइन के लिए 9 मीटर व क्क् केवी लाइन के लिए 8.भ् मीटर पीसीसी पोल का इस्तेमाल किया जा सकता है। मगर विभाग के कर्मचारी और अधिकारी द्वारा इन दोनों की लाइन के लिए क्क् मीटर के एसटीपी पोल लगाने का मामला सामने आया है। एक तो गलत पोल लगाए जा रहे हैं। वहीं पोल की ऊंचाई भी आवश्यकता के कहीं अधिक है।

एमडी ने जारी किया लेटर

इस मामले में पावर कारपोरेशन के मैनेजिंग डायरेक्टर एपी मिश्र ने बिजली विभाग के अधिकारियों को लेटर जारी किए हैं। लेटर में इस बात का साफ जिक्र किया गया है कि, रुरल एरिया में एसटीपी पोल इस्तेमाल होने का मामला संज्ञान में आया है। अत: इस तरह से किसी भी प्रकार के कार्यविधि पर नियमों के खिलाफ है। इस तरह का कोई भी मामला दोबारा सामने आने पर संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को जवाबदेही होगी।

सिर्फ यहां कर सकते हैं इस्तेमाल

शहरों के अलावा बिजली विभाग के अधिकारी क्क् मीटर एसटीपी पोल का इस्तेमाल सिर्फ नहर क्रासिंग और रोड क्रासिंग के पास कर सकते है। लेकिन इसके लिए भी उन्हें एसटीपी पोल का प्रस्ताव सक्षम स्तर से अनुमोदित कराकर इस्तेमाल करना होगा।