-विशारतगंज में रिटायर्ड दरोगा ने अमानत में खयानत का मुकदमा दर्ज कराया
VISHARATGANJ: कनेक्शन काटने के नाम पर ख्0 हजार रुपए हड़पने के मामले में अवर अभियंता आरएस शुक्ला कार्रवाई की जद में आ गए हैं। रिटायर्ड दरोगा ने उनके खिलाफ अमानत में खयानत का मुकदमा दर्ज कराया है।
बिल की रसीद नहीं दी
उपनिरीक्षक मिलाप सिंह ने बताया कि कस्बा निवासी रिटायर्ड दरोगा नासिर अली अपना बिजली का कनेक्शन कटवाना चाहते थे। इसके लिए उन्होंने विभाग के जेई अलीगंज आरएस शुक्ला से बात की थी। आरोप है कि जेई ने कनेक्शन कटवाने के नाम पर पूर्व बकाया बिल जमा करने के लिए ख्0 हजार रुपए की मांग की। नासिर ने क्ख् फरवरी को जेई को ख्0 हजार रुपए दे दिए, लेकिन जेई ने नासिर को ख्0 हजार रुपए जमा करने की रसीद नहीं दी। इसके बाद पीडि़त ने कार्रवाई को इसकी शिकायत आला अफसरों से की, मगर कोई सुनवाई नहीं हुई। आखिर में उन्होंने बुधवार को आरोपी जेई के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। इस बारे में जेई का कहना है कि उन पर लगाए गए सभी आरोप गलत हैं, जबकि एसडीओ आंवला विक्रम गंगवार ने इस प्रकरण में कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया।