- जगतपुर में लाइन बिछाने के लिए किया गया इनॉग्रेशन

-इनॉग्रेशन के बाद स्कॉडा प्रोजेक्ट का काम जोरो पर

BAREILLY: शहर में बिजली की समस्या दूर करने के उद्देश्य से स्कॉडा योजना का थर्सडे को जगतपुर में इनॉग्रेशन किया गया। फ्क्भ् करोड़ के इस प्रोजेक्ट से शहर में नए सब स्टेशन बनाने, लाइन बिछाने सहित कई काम होने हैं। प्रोजेक्ट से जुड़े काम की जिम्मेदारी विभाग ने एक प्राइवेट कंपनी को सौंप रखी है। कंपनी द्वारा सर्वे का काम पूरा करने के बाद थर्सडे को चीफ इंजीनियर एनसी अग्रवाल ने इनॉग्रेशन किया। इस मौके एसई अर्बन एके श्रीवास्तव, एक्सईएन पीए मोगा, नंदलाल और संदीप कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

केईआई कंपनी को जिम्मेदारी

प्रोजेक्ट को पूरा करने की जिम्मेदारी केईआई कंपनी को दी गयी है। थर्सडे को इनॉग्रेशन के बाद लाइन बिछाने का काम शुरू हो गया। सबसे पहले पूरे शहर में लाइन बिछाई जाएगी। इसके अलावा सेटेलाइट, डेलापीर सहित अन्य जगहों पर नए सब स्टेशन बनाए जाएंगे। फ्क्भ् करोड़ का यह प्रोजेक्ट इस साल तक हर हाल में पूरा कर लेने की बात अधिकारी कर रहे हैं। चीफ इंजीनियर एनसी अग्रवाल ने बताया कि, इस प्रोजेक्ट के पूरा होने पर शहर में बिजली संकट पूरी तरह से खत्म हो जाएगी।