- पुलिस और प्रशासन की मदद से अभियान चलाने की तैयारी

- बड़े लेवल पर बिजली चोरों के खिलाफ चलेगा अभियान

BAREILLY: बिजली चोरी पर लगाम लगाने के लिए बिजली विभाग ने एडमिनिस्ट्रेशन और पुलिस प्रशासन की मदद मांगी है, ताकि बिजली चोरी रोकी जा सके। विभाग द्वारा बकाएदारों के खिलाफ भी कॉम्बिंग चलाने की तैयारी की जा रही है। एसई ने तीनों डिविजन के एक्सईएन को इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए हैं। शहर का ऐसा कोई भी एरिया नहीं है जहां पर बिजली की चोरी नहीं की जा रही है।

विभाग ने मांगी मदद

विभाग द्वारा कई बार इल्लीगल बिजली यूज कर रहे लोगों के खिलाफ अभियान चलाया जा चुका है। हर बार विभाग के कर्मचारी पब्लिक का शिकार हो जाते हैं। कर्मचारियों को सबसे अधिक प्रॉब्लम्स पुराने शहर में होती है। स्मूदली अभियान जारी रखने के लिए एसई ने एडमिनिस्ट्रेशन और पुलिस प्रशासन के सामने अपनी प्रॉब्लम्स रखी है। विभाग ने बिजली चोरों और बड़े बकाएदारों के खिलाफ बड़े स्तर पर कॉम्बिंग चलाया जाएगा। पुलिस और एडमिनिस्ट्रेशन की हेल्प मिलते ही अभियान स्टार्ट कर दिया जाएगा।

-इस संबंध में एक मीटिंग की गई है। डीएम साहब के सामने मैंने अपनी प्रॉब्लम्स रखी है। अभियान चलाकर लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

आरपी दुबे, एसई, बिजली विभाग