- बिजली बिल जमा करने को लेकर बिलिंग सेंटर पर हंगामा
- मौके पर पहुंचे ऑफिसर्स ने किसी तरह से मामला शांत कराया
BAREILLY: बिजली बिल जमा करने को लेकर ट्यूजडे को रामपुर गार्डेन स्थित बिलिंग सेंटर पर लोगों ने जमकर हंगामा किया। बिल कलेक्ट कर रहे कर्मचारियों से मारपीट की नौबत आ गई। दरअसल ट्यूजडे से बिजली विभाग का बकाएदारों के खिलाफ सघन चेकिंग अभियान शुरू हो रहा है। इस बात से घबराए भारी संख्या में कंज्यूमर्स बिलिंग सेंटर्स पर पहुंचे हुए थे। बिल मॉर्निग से ही जमा होना शुरू हो गया था। बिल जाम करने में हो रही देरी से गुस्साए लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया।
फ्रेश होने जाना पड़ा भारी
बिलिंग काउंटर पर ओम प्रकाश नाम का कर्मचारी बिल कलेक्ट कर रहा था। इसी बीच उठकर वह फ्रेश होने चला गया। उधर बिल जमा करने के लिए लाइन में लगे लोगों का पारा बढ़ता जा रहा था। तभी फाइव इंक्लेव के रहने वाले सईद रिजवान अली ने बाथरूम का दरवाजा बाहर से लॉक कर दिया। ओम प्रकाश अंदर से दरवाजा खटखटाता रहा, लेकिन लोग दरवाजा खोलने को राजी नहीं हुए। इस बात की जानकारी जब एक्सईएन नंदलाल को मिला तो वे मौके पर पहुंचकर ओम प्रकाश को मुक्त करवाया।
और शुरू हो गई नोकझोंक
करीब आधे घंटे से तक बाथरूम में लॉक रहा ओम प्रकाश बाहर आते ही भड़क गया और बिल जमा करने आए लोगों से बहस शुरू हो गई। तभी सईद रिजवान अली काउंटर के अंदर तक घुस गया और एक दूसरे के बीच गाली गलौच होने लगी। हंगामा होते देख मौके पर भारी संख्या में लोग इकठ्ठा हो गए। किसी तरह से मामला शांत हुआ।
ठप रही बिजली सप्लाई
मंडे को सिटी के कई एरिया की बिजली सप्लाई बाधित रही। संडे देर रात बारिश के साथ हवा चलते की वजह से बटलर प्लाजा के पास क्क् केवी की लाइन टूटकर गिर गई। जिसे ठीक करने के लिए मंडे को पूरे दिन बिजली विभाग के कर्मचारी लगे रहे। वहीं कोहाड़ापीर, सीबीगंज, राजेंद्रनगर, नकटिया सहित सिटी विभिन्न एरिया में भी बिजली कटौती की समस्या पूरे दिन बनी रही।
आज से चलेगा अभियान
बिजली विभाग के बड़े बकाएदारों और चोरी से बिजली यूज करने वाले लोगों पर विभाग सख्त कार्रवाई करने जा रहा है। ट्यूजडे से विभाग का महाअभियान चलेगा। चेकिंग के दौरान बिजली विभाग के ऑफिसर्स के साथ सीओ और एसडीएम भी मौजूद रहेंगे। एसई मधुकर वर्मा ने बताया कि फर्स्ट फेज में चेकिंग अभियान मढ़ीनाथ, चौपुला, बरेली-ख्, सिटी-म्, कालीबाड़ी और संजय नगर फीडर से रिलेटेड एरियाज में चलाया जाएगा।