- ग्रामीण क्षेत्र में कनेक्शन के साथ मीटर भी

- बिना मीटर के नहीं मिलेंगे नए कनेक्शन

- ग्रामीण क्षेत्र में टोटल 42,500 उपभोक्ता

BAREILLY: अभी तक शहरी क्षेत्र में ही घरों में बिजली मीटर लगाए जाने की व्यवस्था थी, लेकिन अब ग्रामीण इलाके में भी मीटर लगाए जाएंगे। पावर कॉरपोरेशन से निर्देश मिलने के बाद बिजली विभाग ने इसके लिए कवायद शुरू कर दी है। इसके तहत कई घरों में बिजली के मीटर लगाए भी जा चुके हैं। धड़ल्ले से बिजली इस्तेमाल करने के बाद भी एक निर्धारित बिजली बिल ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों से िलया जाता था। इसकी वजह से विभाग को काफी लॉस होता था। इन सारी व्यवस्थाओं के पीछे बिजली विभाग का मकसद बिजली की बचत करना और रेवेन्यू बढ़ाया जाना है।

मीटर के साथ कनेक्शन

नई व्यवस्था मई से शुरू कर दी गई है। ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ताओं को घरेलू और व्यवसायिक कनेक्शन दिए जाने के साथ ही मीटर भी दिए जाएंगे। मीटर के बिना नया कनेक्शन नहीं दिए जाएंगे। बिजली विभाग के अधिकारियों ने बताया कि घरेलू कनेक्शन के तहत एक किलोवाट के कनेक्शन का चार्ज ख्,000 और ख् किलोवॉट का चार्ज ख्,म्भ्0 रुपए हैं, जबकि व्यवसायिक कनेक्शन के लिए उपभोक्ताओं को एक किलोवाट के लिए ख्,म्भ्0 और ख् किलोवाट कनेक्शन के लिए फ्,ब्00 रुपए देने होंगे।

ब्ख्,भ्00 कंज्यूमर्स

ग्रामीण क्षेत्र में उपभोक्ताओं की संख्या अच्छी-खासी है। आंवला, फरीदपुर, बहेड़ी, नवाबगंज, इज्जतनगर और मीरगंज की बात करें तो इन सभी जगहों को मिलाकर उपभोक्ताओं की संख्या ब्ख्,भ्00 है। सबसे अधिक उपभोक्ताओं की संख्या इज्जतनगर में है। यहां पर टोटल उपभोक्ताओं की संख्या क्म्,000 है। बिजली विभाग को इज्जतनगर से सबसे अधिक रेवेन्यू जनरेट होता है।

बिजली की बर्बादी

अधिकारियों का कहना है कि मीटर नहीं लगने के चलते ग्रामीण क्षेत्र में बिजली की बर्बादी अधिक होती थी। एक फिक्स चार्ज होने से ग्रामीण उपभोक्ता बिना जरूरत के भी बिजली इस्तेमाल करते थे। चाहे जितनी बिजली इस्तेमाल करें उन्हें विभाग द्वारा निर्धारित फिक्स चार्ज ही देने होते थे, लेकिन अब वे ऐसा नहीं कर सकेंगे। मीटर होने से उपभोक्ता जरूरत के हिसाब से बिजली का इस्तेमाल करेंगे। उन्हें इस बात चिंता रहेंगी कि मीटर जितना चलेगा उन्हें उस हिसाब से बिजली बिल देने होंगे।

ऑनलाइन व्यवस्था

बिजली बिल जमा करने के लिए ग्रामीण उपभोक्ताओं के लिए भी ऑनलाइन बिलिंग की सुविधा शुरू कर दी गई है। आंवला, फरीदपुर, बहेड़ी, और नवाबगंज में ऑनलाइन सर्विस शुरू हो गई है। इज्जतनगर और मीरगंज में ऑनलाइन सर्विस शुरू करने की कवायद चल रही है। बिजली विभाग के अधिकारियों की मानें तो इज्जतनगर और मीरगंज में भी ऑनलाइन सर्विस जल्द ही शुरू हो जाएगी। इन दोनों जगहों पर तैयारियां अंतिम चरण में चल रही है।

कंज्यूमर्स की संख्या

आंवला - भ्,भ्00

फरीदपुर - म्,भ्00

बहेड़ी - 7,भ्00

नवाबगंज - भ्,भ्00

इज्जतनगर - क्म्,000

मीरगंज - क्,भ्00

उपभोक्ताओं को बिजली कनेक्शन देने के साथ ही उनके घरों में मीटर भी लगाए जा रहे हैं। बिना मीटर के कनेक्शन नहीं दिए जाएंगे। बिजली बिल जमा करने के लिए कई जगहों पर ऑनलाइल सर्विस भी शुरू कर दी गई है।

- हरि प्रकाश, एसई, ग्रामीण, बिजली विभाग