- बिजली विभाग के कई कंज्यूमर्स हो गए गायब

- लापता कंज्यूमर्स का ब्यौरा तैयार करने में जुटी बिलिंग कंपनी

BAREILLY: अब तक तो सिटी की बिजली के कोई पते नहीं रहते थे पर अब बिजली विभाग के कुछ कंज्यूमर्स भी 'लापता' हो गए हैं। जी हां, यह बात जानकर भले ही आश्चर्य हो मगर सच्चाई यही है। बिलिंग का काम देख रही कंपनी ने इन गायब कंज्यूमर्स को ढूंढने के साथ उनका ब्यौरा तैयार करना भी शुरू कर दिया है। जिससे लापता कंज्यूमर्स का रिकॉर्ड बिजली विभाग को सौंपा जा सके। कंज्यूमर्स के यूं लापता होने से बिलिंग परसेंटेज डाउन हो गया है। जबकि विभाग के ऑफिसर्स राजस्व बढ़ाने का दवाब कंपनी पर बना रहे हैं।

एड्रेस वही पर कंज्यूमर्स नहीं

कंज्यूमर्स के घर जाकर मीटर की रीडिंग करने की जिम्मेदारी साई कंपनी पर है। कंपनी के कर्मचारी जब लिस्ट में दर्ज एड्रेस के आधार पर कंज्यूमर्स के घर पहुंचते हैं तो, कंज्यूमर्स रिलेटेड एड्रेस से गायब मिलते हैं। इंक्वॉयरी करने पर पता चलता है कि कर्मचारी जिस बंदे को ढूढ़ रहे हैं, वह मकान बेचकर या फिर किराए पर देकर कहीं और शिफ्ट हो गए हैं। अब तक ऐसे ख्ब् हजार से अधिक कंज्यूमर्स सामने आ चुके हैं, जो अपने वर्तमान एड्रेस पर अवेलेबल नहीं हैं।

शास्त्रीनगर में सबसे ज्यादा

साई कंपनी से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि हर महीने एक लाख से अधिक कंज्यूमर्स के यहां मीटर रीडिंग होती है। एड्रेस से लापता कंज्यूमर्स का ब्यौरा मेंटेन करने के कंपनी के कर्मचारियों को लगा दिया गया है। तीनों डिविजन के अंतर्गत दो-दो सुपरवाइजर और कर्मचारियों को लगाया गया है, ताकि रिकॉर्ड जल्द से जल्द मेंटेन किया जा सके। सबसे अधिक कंज्यूमर्स शास्त्रीनगर में लापता मिले। सिर्फ शास्त्रीनगर में ही ब्भ्0 कंज्यूमर्स अपने निर्धारित एड्रेस पर नहीं पाए गए हैं। शास्त्रीनगर के अलावा सिविल लाइंस, सुभाषनगर, मढ़ीनाथ, संजय नगर सहित तमाम एरिया में कंज्यूमर्स अपने एड्रेस पर नहीं मिल रहे हैं।

डिविजन - कंज्यूमर्स - लापता कंज्यूमर्स

फ‌र्स्ट डिविजन - ब्8,9ब्क् - 8,9भ्8

सेकेंड डिविजन - फ्ख्,8भ्ब् - भ्,00ख्

थर्ड डिविजन - 7भ्,क्8भ् - क्0,फ्फ्क्

बहुत से कंज्यूमर्स अपने एड्रेस पर नहीं मिल रहे हैं। इसके चलते ख्0 परसेंट से अधिक कंज्यूमर्स की रीडिंग नहीं हो पाती है। इनकी रिपोर्ट तैयार कर विभाग को सौंपी जाएगी।

-राजीव शर्मा, एरिया मैनेजर, साई कंपनी