बरेली (ब्यूरो)। भीषण गर्मी और बढ़ते टेंप्रेचर में अब आसमान से आग बरस रही है। इससे शहर में पेयजल संकट भी बढऩे लगा है। सैटरडे को कटिकुईंया, खुर्रम गौटिया, जाटवपुरा, संजयनगर समेत कई अन्य वार्डों के लोगों का सब्र जवाब दे गया। नगर निगम पहुंच जलकल अफसरों का घेराव कर अपना रोष व्यक्त किया। अफसर दो दिन में कुछ स्थानों पर लो प्रेशर तो कहीं लाइनों में नहीं आ रही पानी की शिकायतों का निस्तारण का आश्वासन देते रहे। दिनभर हंगामे जैसी स्थिति बनी रही। इससे एक लाख से अधिक आबादी पेयजल के लिए जूझती रही।
एक्सईएन का किया घेराव
नगर निगम के ट््यूबवेल भी अब भीषण गर्मी में जवाब देने लगे हैं। कहीं मोटर खराब हो रहे तो कहीं लाइनों में पानी है मगर लो प्रेशर की वजह से घरों तक नहीं पहुंच पा रहा। इसको लेकर आमजन का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। फ्राइडे के बाद सैटरडे को भी सूफीटोला वार्ड की महिलाएं नगर निगम पहुंच गईं। एक सैकड़ा से अधिक महिलाओं ने जलकल एक्सईएन सिद्धार्थ कुमार का घेराव कर समस्या निस्तारण में गंभीरता नहीं दिखाने का आरोप लगाया। इसके साथ ही अलग-अलग कर्मचारियों पर शिकायत पर अभद्रता का आरोप लगाया, जबकि दो दिन पहले अपर नगर आयुक्त से शिकायत पर भी जल्द निस्तारण का आश्वासन दिया गया था। इस पर एक्सईएन ने स्काडा सिस्टम के तहत आपूर्ति होने की बात हुए एक टीम लगाकर निस्तारण की बात कही। इसके बाद महिलाएं वापस लौट गईं।
जाटवपुरा से पहुंची महिलाएं
सूफीटोला की महिलाओं के वापस लौटते ही खुर्रम गौटिया के लोग पानी नहीं आने की शिकायत लेेकर पहुंच गए। एक माह से जलापूर्ति ठप होने की शिकायत की। इस पर अभियंताओं ने शाम तक टीम भेजकर दिखवाने की बात कही। लेकिन देन शाम तक कोई टीम क्षेत्र में नहीं पहुंची। वहीं, जाटवपुरा क्षेत्र की करीब 10 से अधिक महिलाएं भी नगर आयुक्त से मिलने पहुंची। नगर आयुक्त के मीङ्क्षटग में होने पर जलकल अफसरों से शिकायत की।
20 दिन से समस्या
आरोप लगाया कि 20 दिन से अधिक समय हो गया लगातार शिकायत के बाद भी पानी की आपूर्ति नहीं हो रही। लो प्रेशर की दिक्कत बनी है। वहीं संजय नगर के पूर्व पार्षद वीरेंद्र पटेल बबलू ने भी क्षेत्र में लो प्रेशर होने की शिकायत की। वार्ड छह नवादा शेखान के पार्षद छंगामल ने बताया कि ट््यूबवेल खराब है, नया बोर कराने के लिए लगातार कहा जा रहा, लेकिन अफसर सिर्फ आश्वासन ही दे रहे हैं। इससे लोगों को परेशानियों से जूझना पड़ रहा।
सूफीटोला के कटिकुईंया में लो प्रेशर की वजह से दिक्कत आ रही है। टैंकर के साथ दूसरे ट््यूबवेल से आपूर्ति कराने का प्रयास किया जा रहा है।
सिद्धार्थ कुमार, एक्सईएन, जलकल