- बिजली की किल्लत दूर करने की कार्ययोजना फाइनल
-करीब दो दर्जन सब स्टेशनों को एक-दूसरे से जोड़ने की प्ला¨नग
बरेली : ट्रांसमिशन से पर्याप्त बिजली आपूर्ति होने के बावजूद इस बार बिजली कटौती ने शहरवासियों का जमकर पसीना छुड़ाया। वजह बने, ओवरलो¨डग की वजह से लगातार होने वाले फाल्ट। हालांकि इस बार हुई परेशानी से बिजली महकमे के अधिकारियों ने तत्काल सबक लिया और बिजली की किल्लत दूर करने की कार्य योजना फाइनल कर दी है। इसके तहत जरूरत पड़ने पर सब स्टेशन कनेक्ट दूसरे सब स्टेशन से उधार बिजली लेकर मुहल्लों को बिजली सप्लाई दे सकेंगे। करीब दो दर्जन सब स्टेशनों को एक-दूसरे से जोड़ने की प्ला¨नग है। इसके बाद फाल्ट होने की दशा में सुधार होने तक दूसरे सब स्टेशन से वैकल्पिक रूप से बिजली दी जा सकेगी।
33 केवी लाइन से जोड़े जाएंगे सब स्टेशन
बिजली महकमे के अधिकारी बताते हैं कि शहर के व्यस्त सब स्टेशनों पर ¨रग मेन्स यूनिट लगाए जाएंगे। इससे सब स्टेशनों पर 33 केवी लाइन से डबल सोर्स कर दूसरे सब स्टेशन से जोड़ा जाएगा। यानी, एक सब स्टेशन पर फाल्ट होने से बिजली आपूर्ति प्रभावित होते ही संबंधित इलाकों को दूसरे सब स्टेशन के जरिए फौरी तौर पर बिजली दी जाएगी। उधर, सब स्टेशन पर आई खामी को बिना उपभोक्ता को परेशानी दिए सुधार भी किया जा सकेगा। फिलहाल यह व्यवस्था चु¨नदा सब स्टेशन पर ही है।
बालीपुर से भी बिजली सप्लाई
उधर, दोहना सब स्टेशन से हाईटेंशन लाइन सप्लाई के दौरान कई बार लाइन पर पेड़ों की वजह से फाल्ट आ जाता है। इससे पूरे इलाके की बिजली आपूर्ति प्रभावित हो जाती है। अब बिजली महकमे के अधिकारी बालीपुर सब स्टेशन से भी शहर में सप्लाई लेने की योजना बना रहे हैं। इससे आपात स्थिति के लिए एक पावर हाउस से ¨लक हो जाएगा, जिससे आपात स्थिति में सप्लाई शहर के लिए ली जा सकेगी।
33 केवी लाइन से डबल सोर्स कर दूसरे सब स्टेशन से जोड़ा जाएगा। इससे सब स्टेशन स्तर पर कोई फाल्ट होने की स्थिति में तत्काल बिजली आपूर्ति दी जा सकेगी। इसके लिए जल्द ही एस्टीमेट फाइनल कर काम शुरू कराया जाएगा।
- विकास ¨सघल, अधीक्षण अभियंता, एमवीवीएनएल बरेली (शहर)