-किराया निर्धारण से पूर्व शहर के प्रबुद्धजनों से भी ली जाएगी राय

- आरटीओ, एआरटीओ प्रशासन के साथ रोडवेज के दो एआरएम का स्थानांतरण होने से किराया तय होने में लगेगा समय

बरेली : शहर में इलेक्ट्रिक बसें दौड़ाने की तैयारी में तीन रूट तय हुए हैं। जिनमें एयरपोर्ट के लिए भी इलेक्ट्रिक बस का रूट शामिल किया गया है। इलेक्ट्रिक बसें चलाने के लिए स्वालेनगर में चार्जिंग स्टेशन बनाया जा रहा है। सब कुछ ठीक रहा तो दिसंबर माह में लखनऊ की तर्ज पर स्मार्ट सिटी बरेली की सड़कों पर भी वातानुकूलित इलेक्ट्रिक बसें फर्राटा भरती नजर आएंगी। यहां इन बसों को चलाने के लिए कवायद तेज हो गई है। बसों के संचालन को रूट निर्धारित किए जा चुके हैं। जबकि अभी इन रूट पर किराया तय किया जाना बाकी है।

जिले में चलने वाली 25 वातानुकूलित एसी बसों की खरीद शासन स्तर से होनी है। लगातार बढ़ रहे प्रदूषण को कम करने के लिए स्मार्ट सिटी बरेली में इलेक्ट्रिक वातानुकूलित बसों का संचालन प्रस्तावित है। जिसे तेजी से पूरा किए जाने के लिए बीते दिनों मंडलायुक्त ने निर्देश दिए थे। वैसे तो बीते गुरुवार को ही तय रूटों पर किराया निर्धारण होना था, लेकिन गठित कमेटी के कुछ सदस्यों का स्थानांतरण होने के कारण कार्य फिलहाल ठंडे बस्ते में चला गया है।

जनपद में इन रूटों पर चलनी हैं 25 इलेक्ट्रानिक बसें

रूट 1 : मिनी बाईपास तिराहा से कर्मचारीनगर चौकी, इज्जतनगर तिराहा, इज्जतनगर थाना, डेलापीर तिराहा, सौ फुटा पश्चिमी, सौ फुटा पूर्वी, बीसलपुर चौराहा, ईसाईयों की पुलिया, गांधी उद्यान, चौकी चौराहा, चौपुला चौराहा, सिटी स्टेशन, किला क्रॉ¨सग होते हुए स्वालेनगर चार्जिंग स्टेशन।

रूट 2 : मिनी बाईपास तिराहा से सत्यप्रकाश पार्क, किला क्रॉ¨सग, दूल्हे मियां की मजार, जसौली फाटक, सिटी स्टेशन, चौपुला चौराहा, दामोदर स्वरूप पार्क, कचहरी तिराहा से बरेली जंक्शन।

रूट 3 : मिनी बाईपास तिराहा से किला क्रॉ¨सग, चौपुला चौराहा, चौकी चौराहा, गांधी उद्यान, बियावानी कोठी, सेटेलाइट, बीसलपुर चौराहा से पीलीभीत रोड होते हुए एयरपोर्ट स्टेशन तक।

इलेक्ट्रिक बस की दस खास बातें

प्रदूषण का मानक शून्य, 30 सीटर में 50 यात्री करेंगे सफर। डिस्पेल पर स्टापेज नजर आएगा। हर बस में दस पैनिक बटन होंगे।

ऑटोमेटिक क्लच और गियर। सूचना प्रणाली से उद्घोषक यंत्र होगा। जीपीआरएस सिस्टम से बस की लोकेशन मिलेगी। बस के भीतर आंतरिक्त सज्जा होगी। उच्च क्षमता का ब्रेक सिस्टम होगा। एक किलोमीटर में एक यूनिट बिजली खर्च होगी।

लखनऊ में दूरी के हिसाब से किराया

लखनऊ में इलेक्ट्रिक वातानुकूलित बस में दूरी के हिसाब से किराया लिया जाता है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक शून्य से तीन किलोमीटर तक 15 रुपये, तीन किलोमीटर से छह किलोमीटर तक 20 रुपये, छह किलोमीटर से 10 किलोमीटर तक 25 रुपये, 10 से 14 किलोमीटर तक 30 रुपये, 17 से 20 किलोमीटर तक 40 व 20 किलोमीटर से अधिक की दूरी पर 45 रुपये किराया वसूल किया जाता है।

सीएनजी बसों का भी प्रस्ताव ठंडे बस्ते में

जिले को नवंबर 2019 में 50 सीएनजी बसों की कागजों में सौगात दी गई थी। 20 माह बीत जाने के बाद भी इन बसों की जिले में डिलीवरी नहीं हो सकी है। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत जिले को 50 सीएनजी बसें दिए जाने की घोषणा कि गई थी।

अभी लगेगा काफी समय

इलेक्ट्रिक बसों के संचालन आदि को लेकर रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक आरके त्रिपाठी ने बताया कि अभी स्वाले नगर में चार्जिंग स्टेशन ही नहीं बन पाया है। इसके अलावा अभी इलेक्ट्रिक बसों की खरीद होना भी बाकी है। किराया तय करने के लिए गठित कमेटी के कुछ सदस्यों का भी स्थानांतरण भी हो गया है। जिसके चलते कुछ समय लगेगा।