बरेली (ब्यूरो)। फेस्टिव सीजन आते ही टू व्हीलर मार्केट में उछाल आ गया है। आलम यह है कि पब्लिक को व्हीकल के लिए एक माह बाद की डेट दी जा रही है। फैमली बेस्ड स्कूटर जो बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों सभी के यूजेवल की भारी डिमांड है तो युवाओं में स्पोर्ट्स बाइक को लेकर काफी उत्साह बना हुआ है। इसके अलावा इलेक्ट्रिक व्हीकल का क्रेज बढ़ता जा रहा है। यह व्हीेकल न केवल किफायती हैं बल्कि इसमें कार्बोरेटर, एयर फिल्टर, इंजन, क्लच प्लेट और और गियर बॉक्स का झंझट नहीं है। यही वजह है कि इलेक्ट्रिक बाइक कॉलेज व ट्यूशन जाने वाले स्टूडेंट्स, हाउस वाइफ और बुजुर्गों की पहली पसंद बनता जा रहा है। इसी वजह से मार्केट में टू व्हीलर खरीदने को लेकर काफी डिमांड बनी हुई है।

माइलेज पर फोकस
टू व्हीलर में पब्लिक का फोकस माइलेज पर है। पेट्रोलियम पदार्थों के रेट बढने से ज्यादातर ग्राहक मिड रेंज में ज्यादा माइलेज वाली बाइक और स्कूटर की डिमांड कर रहे हैं। टू स्टोक वाला 100 सीसी इंजन युक्त बाइक की ज्यादा बिक्री हो रही है। इको फ्रेंडली बीएस6 इंजन पहली पसंद है।

एक महीने तक वेटिंग
टू व्हीलर का क्रेज इस कदर है कि लोगों की डिमांड पूरी नहीं हो पा रही है। शोरूम पर बाइक खरीदने के लिए एक महीने तक की वेटिंग है। लोगों को इसलिए इंतजार करना पड़ रहा है कि पॉवर स्र्टाट के लिए बैट्री की जरूरत होती है उसका निर्माण नहीं हो पा रहा है। वहीं डिमांड के मुकाबले बहुत कम स्टॉक मार्केट में आ रह्रा है। यानि जिन्होंने पहले ही बुकिंग करा ली है उन्हें ही इस धनतेरस के दिन टू व्हीलर घर ले जाने को मिलेगा।

जीरो कॉस्ट मेंटेनेंस
लोगों ने बजट को संभालने के लिए नए-पुराने तरीके अपनाने शुरू कर दिए हैं। टाइम की बचत पर लोगों का फोकस है। ऐसे में बेस्ट ऑप्शन बनकर उभरा है इलेक्ट्रिक बाइक। इसे सिटी राइड बाइक भी कहा जाता है। एक तो यह बिल्कुल हल्की है दूसरा इसका लुक भी आकर्षक है। इसी वजह से मार्केट में इलेक्ट्रिक बाइक, स्कूटर की अच्छी डिमांड देखी जा रही है। इसके अलावा जीरो कॉस्ट मेंटेनेंस होने से काफी पंसद की जा रही है।

यह है खासियत

  • लो सेगमेंट जो हर बजट वाले परिवार के लिए किफायती.
  • लिथियम आयन बैटरी पर रिप्लेसमेंट की सुविधा.
  • रिमोट लॉक की सुविधा.
  • मोबाइल से ट्रैक कर सकते हैं यानि चोरी होने का डर नहीं.
  • 100 सीसी इंजन की बाइक की डिमांड
  • बीएस6 इंजन इको फ्रेंडली
  • 50 से ज्यादा शोरूम टू व्हीलर के जिले में
  • 10 से ज्यादा शोरूम इलेक्ट्रिक वाहन के जिले में
  • 100000 रुपये तक किफायती कीमत वाहन की मांग

जीरो परसेंट ब्याज पर फाइनांस की सुविधा मिलने से लोगों का क्रेज इलेक्ट्रिक बाइक की ओर बढ़ा है। धनतेरस पर हम ग्राहकों को प्री बुकिंग की सुविधा दे रहे हैं। - नमित अग्रवाल, बांके बिहारी शोरूम

अभी गाडिय़ों का शॉर्टेज आ रहा है। जिन लोगों की पहले से बुकिंग है उनको डिलीवरी कर दी जा रही है। इलेक्ट्रिक बाइक के आकर्षक लुक और कलर्स युवाओं को लुभा रहे हैं। - मनीष खंडेलवाल, खंडेलवाल हीरो