लिया गया test

ट्रेनिंग के बाद मास्टर ट्रेनर्स ने टेस्ट लिया। टेस्ट में उनको ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन सॉल्व करने थे। क्वेश्चन इलेक्शन और ईवीएम की बेसिक जानकारी से संबंधित थे। एडीएम एडमिनिस्ट्रेशन ने बताया कि मंडे को ट्रेनिंग देर से शुरू हुई। 16 फरवरी तक चलने वाली ट्रेनिंग दो पालियों में होगी। पहली पाली सुबह 10 से 1 और दूसरी पाली दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक चलेगी।

Fail होने वालों की फिर होगी training

लोगों को किसी भी तरह की प्रॉब्लम न हो इसके लिए कामर्स डिपार्टमेंट के फैकल्टी रूम में एडीएम एडमिनिस्ट्रेशन राधेश्याम मिश्रा, डीपीआरओ एके शाही, डिप्यूटी डाइरेक्टर स्वाइल कंजरवेशन एएन मिश्रा, डिस्ट्रिक्ट यूथ वेलफेयर डिपार्टमेंट के अरविंद कुशवाहा मौजूद थे। इसी तरह डिपार्टमेंट की दूसरी बिल्डिंग में एडीएम एफ एंड आर राजाराम मौजूद थे। एडीएम एडमिनिस्ट्रेशन राधेश्याम मिश्रा ने बताया कि ट्रेनिंग के दौरान लोगों का जो टेस्ट ट्रेनर ले रहे हैं, उन कॉपियों को वे लोग ही जांचेंगे। जो टेस्ट में फेल हो जाएंगे, उन्हें दुबारा ट्रेनिंग में शामिल होना होगा।

Report by: Amber Chaturvedi