BAREILLY: होली के बाद शुरू होने वाले नामांकन को लेकर कलेक्ट्रेट में तैयारियां तेज हो गई हैं। बेरीकेडिंग के लिए टेंडर ओपेन होने बाद बल्लियां गाड़ने का खाका तैयार कर लिया गया है। नामांकन प्रक्रिया पूरी होने तक कलेक्ट्रेट छावनी बना रहेगा। एडमिनिस्ट्रेशन की कोशिश है कि नामांकन की तैयारियां होली के अवकाश में पूरी कर ली जाएं। इसके लिए अफसरों को जिम्मेदारियां भी सौंप दी गई हैं। दोनों लोकसभा क्षेत्रों में नामांकन के लिए कलेक्ट्रेट के मेन गेट का ही इस्तेमाल होगा। आंवला के लिए उम्मीदवार एडीएम एफआर की कोर्ट में जाएंगे। वहीं बरेली के लिए डीएम कोर्ट में जाना होगा।
प्रॉब्लम्स से बचने के लिए बैरीकेडिंग
प्रॉब्लम्स से बचने के लिए दोनों तरफ बैरीकेडिंग कराई जाएगी। उम्मीदवारों के लिए पार्किग की व्यवस्था कलेक्ट्रेट के बाहर होगी। नामांकन के दौरान कलेक्ट्रेट आने वाला ट्रैफिक भी मोड़ दिया जाएगा। कलेक्ट्रेट में प्रत्याशी और प्रस्तावकों को ही प्रवेश दिया जाएगा। नामांकन प्रक्रिया क्9 मार्च को मार्निग क्क् बजे से शुरू होकर ख्म् मार्च को शाम तीन बजे तक जारी रहेगी।
बोर्ड कर्मचारियों को छूट
एग्जाम के चलते इलाहाबाद, मेरठ, वाराणसी के साथ बरेली में बोर्ड अधिकारियों व कर्मचारियों और वाहनों को चुनाव ड्यूटी में नहीं लगाया जाएगा। उसके लिए इलेक्शन कमीशन ने निर्देश जारी कर दिए हैं।
बीएलओ का मानदेय आया
मतदाता सूचियों के काम में लगे बीएलओ के वेतन को बजट मिल गया है। ख्7ब्0 बीएलओ को अप्रैल से फरवरी तक वेतन के रूप में ख्7ब्0 रुपये और बाद में बढ़ाए गए फ्0क् बीएलओ को एक हजार रुपये मिलेंगे। असिस्टेंट डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन ऑफिस मुहम्मद नईम खां ने बताया कि पैसा बीएलओ के एकाउंट में पहुंचेगा। बीएलओ वेतन देने के लिए 7म् लाख क्क् हजार फ्ख्0 रुपये मिले हैं।