-जंक्शन पर सुरक्षा व्यवस्था बेपटरी, जीआरपी- आरपीएफ का स्टाफ लगा चुनाव में

-सिक्योरिटी के लिए नहीं एक्स्ट्रा फोर्स का इंतजाम, खतरे से निपटने को तैयार नहीं

BAREILLY: क्7 अप्रैल को बरेली में होने वाले चुनाव के लिए बनाए गए पोलिंग सेंटर्स पर भले ही परिंदा भी पर न मार सकें, लेकिन जंक्शन की सिक्योरिटी पूरी तरह आंतकियों के भरोसे है। एक ओर तो तमाम पोलिंग सेंटर्स पर जुटने वाली लाखों की भीड़ करीब ख्ख् हजार सिक्योरिटी फोर्सेज के साये में महफूज रहेगी। वहीं दूसरी ओर जंक्शन पर हर दिन उमड़ने वाली करीब भ्0 हजार पैसेंजर्स की जान-माल की सुरक्षा की जिम्मेदार उन्हीं पर है। चुनाव के चलते सुरक्षा का पूरा ध्यान सिर्फ पोलिंग सेंटर्स पर ही टिका हुआ है। वहीं पहले से सिक्योरिटी की कमी से जूझ रहे जंक्शन पर जीआरपी-आरपीएफ के स्टाफ में कमी ने सिचुएशन को और संवेदनशील बना दी है।

जीआरपी स्टाफ लगा चुनाव में

लोकसभा चुनाव की तैयारियों में पुलिस, पैरामिलिट्री फोर्सेज और पीएसी के अलावा जीआरपी को भी लगा दिया गया है। पोलिंग और ईवीएम सेंटर्स की सुरक्षा में जंक्शन पर जीआरपी थाने का करीब आधा स्टाफ चुनाव में ड्यूटी बजा रहा है। जीआरपी थाने में क् एसएचओ, क् इंस्पेक्टर, ब् एसआई, 8 हेड कांस्टेबल और भ्8 सिपाही हैं। इनमें से चुनाव के लिए ख् सब इंस्पेक्टर, ख् हेड कांस्टेबल और फ्क् सिपाही रवाना कर दिए गए हैं। ऐसे में आधे स्टाफ के सहारे ही जीआरपी जंक्शन पर प्लेटफॉ‌र्म्स और ट्रेनों की चेकिंग और सुरक्षा की जिम्मेदारी निभा रही है।

कम हुआ आरपीएफ स्टाफ

जंक्शन की सेफ्टी के लिए जिम्मेदार आरपीएफ भी चुनावी दिनों में लाचार बनी है। पैसेंजर्स की फुल सिक्योरिटी के लिए आरपीएफ के पास पूरा स्टाफ ही नहीं है। आरपीएफ थाने में कुल भ्9 का स्टाफ है, जिसमें क् इंस्पेक्टर, क् एसआई, फ् एएसआई, ख्क् हेड कांस्टेबल और फ्फ् सिपाही हैं। इनमें से क्ख् की पोस्ट खाली पड़ी है। बचे हुए ब्8 में से फ् की चुनाव में ड्यूटी लगी है, वहीं म् स्टाफ को हापुड़, गजरौला की पेट्रोलिंग पार्टी के लिए लगा दिया गया है। जो स्टाफ बचा है उसे चनेहटी से तिलहर तक की सिक्योरिटी पर नजर रखनी पड़ रही है।

क्7 को रहेगा खास इंस्पेक्शन

कम स्टाफ होने के चलते जीआरपी ने कुछ दिन पहले ही मुरादाबाद से एक्स्ट्रा फोर्स की डिमांड की थी, जिस पर कोई जवाब नहीं आया है। ऐसे में पोलिंग डे पर जंक्शन में किसी भी तरह की अनहोनी से बचने के लिए जीआरपी और आरपीएफ अपने बचे स्टाफ के सहारे ही सुरक्षा का मोर्चा संभालेंगे। जीआरपी ने क्ब् को सोनिया गांधी की रैली और क्7 को चुनाव को देखते हुए रात को ट्रेनों में चेकिंग बढ़ा दी है। वहीं क्7 को दिन में स्पेशल चेकिंग की तैयारी की है। आरपीएफ भी इस दिन स्पेशल चेक बढ़ाने के साथ ही जंक्शन के अहम हिस्सों पर सिक्योरिटी बढ़ाएगी।

थाने के आधे स्टाफ को चुनाव में लगा दिया गया है। जंक्शन की सुरक्षा के लिए फोर्स कम है। जो मैनपॉवर है उसी में काम चलाया जा रहा है। हम रातों को जंक्शन से गुजरने वाली हर ट्रेन की जांच कर रहे हैं। क्7 को प्लेटफॉर्म पर स्पेशल चेक किया जाएगा। - अयूब हसन, इंचार्ज, जीआरपी

जंक्शन की सिक्योरिटी के लिए हमे पूरा स्टाफ ही नहीं मिल पा रहा। डिविजन में ही मैनपॉवर की कमी है। चाहकर भी सेफ्टी के सभी मेजर्स नहीं अपना पा रहे, लेकिन चुनाव को देखते हुए जंक्शन की सिक्योरिटी के इंतजाम किए जा रहे हैं। स्पेशल चेक के साथ ही अहम जगहों पर फोर्स तैनात रहेगी। - एसएस गब्र्याल, इंजार्च, आरपीएफ