BAREILLY: वैसे तो बरेली में चुनाव क्7 अप्रैल को होना है, लेकिन चुनाव से पहले ही क्7ब्फ् लोग अपना वोट कास्ट कर चुके हैं। जी हां ऐसा संभव हुआ है पोस्टल बैलेट के तहत। जो कर्मचारी बरेली में रहते हैं, लेकिन उनकी ड्यूटी दूसरे विधानसभा में पोलिंग सेंटर पर लगी है। ऐसे लोगों की पोस्टल बैलेट के तहत पोलिंग करा ली गई है। इसके अलावा ब्8क् वोटर्स को इलेक्ट्रॉनिक ड्यूटी सर्टिफिकेट जारी किया जा चुका है। ये लोग पोलिंग के दिन ही अपने ड्यूटी स्थल पर सर्टिफिकेट दिखाकर ईवीएम में अपना वोट डाल सकेंगे। इसके अलावा डिस्ट्रिक्ट में ख्क्ब्8 सर्विस पर्सन यानी मिलिट्री व सीपीएमएफ के भी पोस्टल वैलेट जारी किए जा चुके हैं। इन लोगों के वोट आने स्टार्ट हो गए हैं।