- 3 डी प्रचार का खर्च क्यों नहीं बताया

BAREILLY: नरेंद्र मोदी के द्वारा फ्डी प्रचार का खर्च ना दिखाने पर बरेली लोकसभा सीट से भाजपा कैंडीडेट संतोष गंगवार से व्यय प्रेक्षक गौतम वाही ने जवाब मांगा है। इस बाबत जब उम्मीदवार के एजेंट राजेश अग्रवाल से पूछा गया तो उन्होंने इसे पार्टी के खर्च में बताया। इस पर प्रेक्षक ने कुर्सी, टेंट व टीवी लगाकर देखने के बारे में पूछ लिया। वहीं एक बार फिर प्रत्याशियों ने लेखा टीम के सामने अपना चुनावी खर्च का ब्यौरा सैटरडे को पेश किया। इसमें बरेली लोकसभा सीट से प्रवीण सिंह ऐरन सबसे आगे निकल गए और आंवला लोकसभा सीट से धर्मेद्र कश्यप अभी भी सबसे आगे बने हुए हैं।

अभी तक इतना कर चुके हैं खर्च

बरेली लोकसभा सीट से प्रवीण सिंह ऐरन ने फ्ब्,म्0,8ख्8 रुपये, उमेश गौतम ने ख्8,भ्म्,क्भ्0 रुपये, आयशा इस्लाम ने ख्क्,ब्क्,9ख्फ् रुपये, संतोष गंगवार ने ख्क्,ख्क्,फ्90 रुपये और सुनील कुमार ने भ्,8ब्,7क्फ् रुपये खर्च किए हैं। वहीं आंवला लोकसभा सीट से धर्मेद्र कश्यप ने ब्भ्,फ्8,9भ्8 रुपये, सर्वराज सिंह ने फ्फ्,म्8,क्म्9 रुपये, सलीम इकबाल शेरवानी ने फ्क्,क्0,98फ् रुपये, सुनीता शाक्य ने ख्7,8फ्,क्भ्ब् रुपये और नरेश सोलंकी ने क्क्,ब्8,क्7म् रुपये खर्च किए हैं।