-चुनाव के दौरान सभी होटल में 50 परसेंट तक बुकिंग फुल
-शादियों के चलते हो सकती है और भी प्रॉब्लम
BAREILLY: इलेक्शन का असर हर फील्ड में देखने को मिल रहा है। गाडि़यों की बुकिंग में हो रही प्रॉब्लम के बाद अब होटलों में भी ये प्रॉब्लम दिखने लगी है। चुनाव तक होटलों में रूम मिलना किसी टेढ़ी खीर से कम नहीं है, क्योंकि इन कमरों में नेता या फिर पुलिस-प्रशासन के अधिकारी ठहरने वाले हैं। बाकी रूम शादियों की वजह से बुक हैं। अगर आप आने वाले दिनों में बरेली के होटलों में ठहरने का प्लान बना रहे हैं तो बुकिंग कराने में देरी न मत कीजिए, क्योंकि हो सकता है बाद में आपको नो रूम का जवाब मिले।
होटल व गेस्ट हाउस सब फुल
बरेली सिटी में करीब क्क्0 होटल व गेस्ट हाउस हैं। इनमें 70 से अधिक होटल हैं। इलेक्शन डेट नजदीक आते ही सभी होटलों व गेस्ट हाउस में बुकिंग फुल होती जा रही है। अभी तक के स्टेटस पर गौर करें तो होटलों में एवरेज भ्0 परसेंट तक रूम की बुकिंग हो चुकी है। कुछ होटलों में तो यह फीगर 80 परसेंट तक पहुंच गया है। आने वाले दिनों के लिए भी बुकिंग लगातार जारी है।
स्टार प्रचारक भी ठहरेंगे
सभी कैंडीडेट अपना वोट बैंक बढ़ाने के लिए स्टार प्रचारकों को बुला रहे हैं। बड़े स्टार प्रचारकों के साथ-साथ छोटे स्टार प्रचारक भी सिटी में पहुंच रहे हैं। इसके अलावा कई लीडर्स भी कैंडीडेट के प्रचार के लिए सिटी में पहुंच रहे हैं। इन प्रचारकों को होटलों में ही ठहराया जा रहा है। किसी भी प्रचारक को प्रॉब्लम ना हो इसके लिए पहले से ही होटलों में रूम बुक करा दिए जा रहे हैं।
पुलिस-प्रशासन ने भी बुक कराए होटल
चुनाव में बड़ी संख्या में पुलिस-प्रशासन के अधिकारी भी ड्यूटी में पहुंच रहे हैं। सबसे ज्यादा पुलिस के अधिकारी पहुंचने वाले हैं, क्योंकि सिटी में भारी संख्या में सीपीएमएफ व पीएसी की कंपनियां पहुंचने वाली हैं। कंपनियों के जवानों को तो स्कूल में ठहराया जाएगा, लेकिन अधिकारियों को होटलों में ठहराने का प्लान है। इसलिए पुलिस ने अभी से ही सभी होटल मालिकों को क्क् से क्म् अप्रैल तक दो-दो रूम खाली रखने का सख्त निर्देश दिया है। वहीं प्रशासन द्वारा भी होटलों में कुछ रूम खाली रखने के निर्देश दे दिए गए हैं।
शादियों के लिए पहले से बुक हैं रूम
चुनाव के साथ शादियों का सीजन चल रहा है। वैसे तो शादी के लिए क्ख्,क्फ् व क्भ् अप्रैल की भी डेट हैं, लेकिन सबसे ज्यादा शुभ लग्न क्म् अप्रैल की है। इसलिए होटलों में क्म् अप्रैल के लिए पहले ही रूम बुक हैं। वहीं बरेली में चुनाव क्7 अप्रैल को होना है, जिसके लिए लोग पहले से होटलों में ठहरने वाले हैं। इससे साफ है कि इस दौरान होटलों में रूम मिलना काफी मुश्किल है।
इलेक्शन के टाइम पर होटल्स रूम की जमकर बुकिंग होती है। इस बार आने वाले स्टार प्रचारक और शादियों का मौसम होने से करीब 80 परसेंट बुकिंग हो चुकी है।
-- राजीव गुप्ता, जीएम होटल
चुनाव के मौसम में कैंडीडेट्स और एडमिनिस्ट्रेशन की ओर से रूम की जबरदस्त बुकिंग हुई है। वहीं मैरिज परपज से भी रूम्स बुक किए गए हैं।
--अंशू अरोरा, होटल यूनिट मैनेजर