- इलेक्शन में लगी गाडि़यां तीन कटेगरी में बंटी
- तीन प्लेस पर खड़ी रहेंगी इलेक्शन में लगी गाडि़यां
BAREILLY: इलेक्शन को लेकर ऑफिसर्स कोई कोताही बरतने के मूड में नहीं हैं। इलेक्शन में लगी गाडि़यां अगर टाइम से निर्धारित प्लेस पर नहीं पहुंचती हैं, तो वाहन ओनर्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। टाइम पर वाहन अवलेबल कराने के लिए व्हीकल ओनर्स को टाइम और प्लेस की जानकारी दे दी गई है। इलेक्शन के लिए तीन जगह गाडि़यां इकट्ठी होंगी।
कौन सी गाड़ी कहां
इलेक्शन में लगी गाडि़यों को हल्की, भारी और मीडियम तीन कटेगरी में बांटा गया है, जिनमें से हल्की गाडि़यों को क्फ् अप्रैल तक मॉर्निग 9 बजे तक राइफल क्लब में पहुंचना होगा। भारी गाडि़यों जैसे ट्रक व बसों को टीपीनगर में क्ब् अप्रैल तक पहुंचना होगा। वहीं मीडियम गाडि़यों कों पुलिस लाइन में क्फ् व क्ब् अप्रैल तक पहुंचने का निर्देश दिया गया है।
कितनी की थी डिमांड
डिस्ट्रिक्ट इलेक्टोरल ऑफिसर ने आरटीओ से म्ख्ब् भारी वाहन, पुलिस व होमगार्ड के लिए फ्क् और फोर्थ क्लास के कर्मचारियों के लिए म्क् गाडि़यों की डिमांड की थी, जबकि आरटीओ इलेक्शन के लिए इससे अधिक गाडि़यों की व्यवस्था की है। आरटीओ ने फ्88 बस , 9म्क् ट्रक , क्8म् मिनी ट्रक , क्08 जीप , ब्89 मैजिक और ख्9भ् वैन ओनर को आदेश दिया है, जिन्हें क्फ् व क्ब् अप्रैल तक निर्धारित प्लेस तक किसी भी हालत में पहुंच जाना होगा।
सभी वाहन ओनर्स को इंफॉर्म कर दिया गया है। इलेक्शन को लेकर कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। दोषी लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
संजय सिंह, आरटीओ इंफोर्समेंट