- खादी नहीं ब्रांडेड कपड़े नेताजी की पहली पसंद
- नॉमिनेशन से लेकर हर काम में स्टाइलिश हो चुके हैं नेताजी
BAREILLY: लोकसभा चुनाव को लेकर नेताओं के बीच घमासान स्टार्ट हो गया है। इसकी के साथ ही कैंपेनिंग का दौर भी तेज हो चुका है। वोटर्स के बीच स्टाइलिश दिखने के लिए नेताओं में होड़ लगी हुई है। नेताजी ट्रेडिशनल पहनावे को छोड़कर स्टाइलिश लुक में जनता के बीच जा रहे हैं। गांधी टोपी पहले ही नेताओं के सिर से गायब हो चुकी है। यही वजह है कि सिटी के श्री गांधी आश्रमों में खादी की डिमांड नहीं बढ़ी। वहीं ब्रांडेड और डिजायनर टेलरिंग शोरूम में कुर्ता-पायजामा के ऑर्डर मिलने शुरू हो गए हैं। ब्रांडेड कुर्ता-पायजामा के साथ ही जवाहर कोट की भी डिमांड बढ़ गई है। फिलहाल पेस्टल शेड्स व जूट के जवाहर कोट काफी पसंद किए जा रहे हैं। शॉप ओनर्स की मानें तो इस बदलाव की शुरुआत पांच साल पहले ही हो गई थी।
टेलर्स के यहां दे रहे ऑर्डर
ट्रेलर्स की मानें तो इस बार नेताजी की ड्रेस में थोड़े बदलाव किए गए हैं। नेताजी के लिए जैकेट लुक कुर्ता तैयार किया जा रहा है। कुर्ते की लेंथ भी थोड़ी कम की जा रही है। अक्सर नेताजी अलीगढ़ स्टाइल व चूड़ीदार पायजामा पहनते है, लेकिन इस बार पैंट स्टाइल पायजामा डिजाइनिंग किया जा रहा है। चुनावी समर में लिनेन, फैबरिक और कॉटन की डिमांड ज्यादा है। एक-एक टेलर्स के यहां डेली ब्0 से भ्0 ऑर्डर मिल रहे हैं। टेलर्स बताते है कि इलेक्शन की डेट नजदीक होने से प्रत्याशी और समर्थक कपड़े जल्दी तैयार करके देने की बात कह रहे है। कुर्ते के साथ पैंट को लोग तवज्जो दे रहें है।
क्9फ्म् से चल रही शॉप नेताओं की पसंद
अयुबखान चौराहे पर इकबाल टेलर की शॉप नेताओं की पहली पसंद बनी हुई है। इकबाल बताते है कि यह शॉप क्9फ्म् में ओपेन की गई थी। उन्होंने अभी तक मुलायम सिंह यादव, प्रवीण सिंह ऐरन, संतोष गंगवार, राजेश अग्रवाल, फूल बाबू, प्रेमपाल, ओमकार सिंह, आशीष, विरेंद्र और सुनील कुमार जैसे नेताओं की ड्रेस तैयार की है। प्रजेंट टाइम में ज्यादातर नेता खादी की जगह लिनेन और फैब इंडिया के ही ड्रेस तैयार करवा रहे हैं।
महंगा फिर भी फर्स्ट च्वॉइश
खादी की जगह ब्रांडेड कपड़े महंगे होने के बाद भी नेताजी की पहली पसंद है। मार्केट में इस समय म्,000 रुपए में डिजाइनर कुर्ते और वेस्ट कोट भ्,000 रुपए तक में तैयार हो रहे हैं। सभी नेता अपने ड्रेस को लेकर काफी चूजी है। कॉटन, खादी गारमेंट्स के लिए फेमस फेब इंडिया के कुर्ते-पायजामे भी नेताजी को भा रहे हैं।
पार्टी के हिसाब से कलर
शॉप ओनर्स का कहना है कि उम्मीदवार और समर्थक पार्टी के कलर का डिमांड अधिक कर रहे है। जैसे बसपा के ब्लू, सपा के रेड और बीजेपी के लोग केसरिया कलर की मांग कर रहे हैं। इसके लिए वे एक दो दिन तक वेट भी करने को रेडी है। मैक्सिमम लोगों की पहली पसंद नेहरू जैकेट है। खादी की अपेक्षा ब्रांडेड कपड़ों का बिजनेस 80 परसेंट अधिक है।
खादी भंडार में सन्नाटा
सिटी में श्री गांधी आश्रम खादी उद्योग की गई शॉप है। मगर इन सभी का हाल एक जैसा ही है। शॉप पर नेताओं व समर्थकों की भीड़ नाम मात्र होती है। सिटी में नॉवेल्टी, पंजाबी मार्केट, सिंधू नगर, तारा टॉकिज, कुमार टॉकिज के पीछे खादी आश्रम की शॉप है। इलेक्शन के टाइम पर भी सामान्य दिनों की ही तरह सन्नाटा पसरा हुआ है।
लिनेन से बने रेडिमेड कपड़ों के प्राइस
कोट - ब्,000 - म्,000
पैंट - फ्,000 - भ्,000
प्लीसेट लाइट - क्,000 - क्,भ्00
एस्टॉनिशिंग लाइट - 9,00 - क्,भ्00
ब्लैक शॉर्ट कुर्ता - ख्,000 ख्,भ्00
एक्स्ट्रावगेंट व्हाइट - फ्,000 - ब्,000
फैब इंडिया के रेट
कॉटन कुर्ता - 7,00
प्योर सिल्क - भ्,000
पायजामा - भ्00
नेहरू जैकेट - ख्,भ्00
खादी की रेट - प्रति मीटर
टोपी - भ्0
गमछा - क्भ्भ्
कुर्ता रेडिमेट - फ्भ्0
मटका सिल्क - 700
पॉली सूती खादी - क्फ्भ्
सफेद खादी - ख्8भ्
रंगीन खादी - क्ख्0
लिनेन की वैरायटी
- सेमी लिनेन , प्योर लिनेन , कॉटन लिनेन , वेलवेट
लिनेन ।
खादी की वैरायटी
-कॉटन खादी, वूलेन खादी, सिल्क खादी, पॉली खादी।
एक भी पार्टी के नेता और समर्थक परचेजिंग के लिए नहीं आए हैं। सामान्य दिनों की ही तरह इलेक्शन के टाइम भी रेग्यूलर कस्टमर का ही रिस्पांस मिल रहा है।
रामबाबू, मैनेजर, श्री गांधी आश्रम खादी उद्योग
लोगों का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। पिछले कुछ सालों से यह बदलाव देखने को मिल रहा है। पार्टी के कलर के हिसाब से लेकर कपड़ों का रंग चूज कर रहे है
अचिंत, ओनर, गारमेंट
मैक्सिमम नेताओं के हमनें ड्रेस तैयार किए हैं। बरेली के साथ-साथ आंवला, बदायूं के क्षेत्रों से भी लोग ड्रेस तैयार करवाने के लिए मेरे यहां आते हैं।
इकबाल, टेलर्स