-101 एक्टिविटी से 75 परसेंटेज वोटिंग का टारगेट

-चुनाव आयोग के निर्देश चलाए जा रहे हैं कई अवेयरनेस प्रोग्राम

BAREILLY: चुनावी जंग में पार्टियों के साथ चुनाव आयोग भी वोटिंग परसेंटेज को बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है। चुनाव आयोग ने इस बार 75 परसेंट वोटिंग का टारगेट रखा है। इसके लिए स्वीप (सिस्टमैटिक वोटर्स एजुकेशन एंड इलेक्टोरल पार्टिसिपेशनन) के तहत वोटर्स को अवेयर किया जा रहा है। चुनाव आयोग ने स्वीप में क्0क् एक्टिविटी कराने के निर्देश दिए हैं। डिस्ट्रिक्ट में भी इसके तहत कई प्रोग्राम ऑर्गनाइज किए जा रहे हैं।

वोटिंग परसेंटेज हमेशा कम रहा है

लोकसभा चुनाव में वोटिंग परसेंटेज हमेशा कम रहा है। बरेली डिस्ट्रिक्ट के पिछले चुनाव पर नजर डालें तो वोटिंग परसेंटेज मात्र भ्ख् परसेंट था। वहीं ख्0क्ख् में हुए यूपी विधानसभा के चुनाव में यह परसेंटेज बढ़कर म्ब्.7म् हो गया। वोटिंग परसेंटेज बढ़ने की वजह वोटर अवेयरनेस के तहत कई प्रोग्राम करना था। इस बार लोकसभा चुनाव में 7भ् परसेंट का टारगेट रखा गया है। इसीलिए कई तरह के अवेयरनेस प्रोग्राम चलाए जा रहे हैं।

फ‌र्स्ट सिंग देन वोट

किसी का इंट्रेस्ट सिंगिंग में होता है तो किसी का पेंटिंग में, कोई पतंग उड़ाता है तो कोई मोबाइल रिंगटोन सुनता है। सबकी अपनी-अपनी हॉबी होती है। पब्लिक की इसी हॉबी से उन्हें जोड़कर वोटिंग के लिए अवेयर किया जा रहा है। इसके लिए क्0क् एक्टिविटी कराई जा रही हैं, जिससे लोग वोट डालने के लिए प्रेरित हों।

िफल्मों के शौकीनों को टारगेट

बहुत लोग फिल्मों के शौकीन होते हैं। वहीं महिलाओं को सीरियल देखना अच्छा लगता है। यही वजह है कि चुनाव आयोग फिल्म व सीरियल के माध्यम से भी लोगों को वोटिंग के लिए अवेयर कर रहा है। इसी के तहत सिनेमा हॉल में वोटिंग अवेयरनेस से जुड़ी फिल्में दिखाई जा रही हैं। इसके अलावा मोबाइल रिंगटोन के जरिए भी अवेयर किया जा रहा है।

मैजिक शो से वोट बढ़ाने का मैजिक

जादूगर कई तरह के जादू दिखाता है। लोग उनकी कला को पसंद करते हैं। यही वजह है कि चुनाव आयोग ने मैजिक शो के जरिए वोटर्स को अवेयर करने की भी प्लानिंग की है। वहीं मेंहदी प्रतियोगिता, काइट फ्लाइंग, हेल्थ वर्कर से पार्टनरशिप, पार्टनरशिप विद टूरिज्म, सिग्नेचर कंपेन व अन्य तरीकों से भी अवेयर किया जाना है। इसके अलावा एटीएम स्लिप, वोटर क्वाटियेंट, पपेट शो, ड्रॉप बॉक्स ऑन पब्लिक प्लेसेस और एसएमएस से भी अवेयर किया जाना है।