-डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में नवरात्र के चलते पेशेंट्स की तादाद में कमी

-डॉक्टर्स खाली समय पेशेट्स को वोट देने के लिए कर रहे अवेयर

BAREILLY: लोकसभा चुनाव में वोटिंग परसेंटेज को बढ़ाने के लिए हर कोई जुट गया है। बरेली में क्7 अप्रैल को होने वाली पोलिंग के लिए ज्यादा से ज्यादा वोटर्स की भीड़ जुटाने की कवायद में रंग ला रही है। प्राइवेट डॉक्टर्स के बाद अब सरकारी डॉक्टर्स भी इस महासमर में अपनी जिम्मेदारी निभाने को उतर रहे है। डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल की ओपीडी में पेशेंट्स को इलाज के साथ ही वोट की अहमियत भी बताई जा रही है। जिससे चुनाव में वोटिंग परसटेंज के ग्राफ को नए रिकॉर्ड पर पहुंचाया जा सके।

ओपीडी में वोटिंग की अलख

डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल की ओपीडी में पिछले कुछ दिनों से आने वाले पेशेंट्स की तादाद कुछ कम हो गई है। नवरात्र और चुनावी माहौल के चलते पिछले चार दिनों में ओपीडी में पेशेंट्स का आंकड़ा करीब ख्0 परसेंट तक कम हुआ है। डॉक्टर्स भी थोड़ा रिलैक्स हुए हैं और इसका यूज वोटिंग अवेयरनेस में कर रहे हैं। डॉक्टर्स पेशेंट्स को दवा प्रिस्क्राइब करने के साथ ही वोट की अहमियत भी बता रहे हैं।

एजुकेटेड व यंगस्टर्स पर ज्यादा फोकस

ओपीडी में आने वाले ज्यादातर पेशेंट्स को वोट जरूर देने की सीख दी जा रही है। इसमें भी एजुकेटड व यंग पेशेंट्स पर डॉक्टर्स का फोकस ज्यादा है। चेस्ट स्पेशलिस्ट डॉ। वीके धस्माना का कहना है कि आमतौर पर एजुकेटेड व यंगस्टर्स भी चुनाव जैसे बेहद अहम दिन के लिए इंट्रस्टेड नहीं दिखते। ऐसे में इन लोगों को भी वोट करने की अहमियत बताना काफी जरूरी हाे जाता है।

पर्चे पर वोट की अपील

जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशों के बाद ख्ब् मार्च से डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में पेशेंट को दिए जाने वाले ओपीडी पर्चे पर भी वोट देने की अपील की गई है। पहले मतदान करें, फिर दूजा काम करे ओपीडी पर्चे पर यह मेसेज वाली मुहर से सभी पेशेंट्स को क्7 अप्रैल को होने वाले मतदान में जरूर हिस्सा लेने की अपील की गई है। यह कवायद क्7 अप्रैल तक डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में जारी रहेगी।

डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में ओपीडी के पर्चे पर वोट करने की मुहर के साथ पेशेंट्स से चुनाव में शामिल होने की अपील की जा रही है। ओपीडी में समय मिलने पर हम भी पेशेंट्स से हल्के फुल्के अंदाज में उन्हें वोट करने को अवेयर कर रहे हैं। - डॉ। अजय मोहन अग्रवाल, फिजिशियन

चुनाव के लिए कर कोई पब्लिक को वोट देने के लिए अवेयरनेस प्रोग्राम से जुड़ रहा है। हम भी ओपीडी में पेशेंट्स को क्7 अप्रैल को पोलिंग बूथ जाने और सही कैंडीडेट को अपना वोट करने के लिए मोटिवेट कर रहे है।

- डॉ। आरके केडिया, फिजिशियन