- इलेक्शन में लगे कर्मचारियों को दी गई ट्रेनिंग
- नाम कटवाने के लिए कर्मचारी कर रहे बहानेबाजी
BAREILLY: इलेक्शन की सरगर्मियां तेज हो गई है। इलेक्शन में ड्यूटी पर लगाए गए कर्मचारियों को वेडनसडे को संजय कम्युनिटी हॉल में ट्रेनिंग दी गई। डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन ऑफिसर अभिषेक प्रकाश ने कर्मचारियों को इलेक्शन की बारीकियों से अवगत कराया। इलेक्शन के दौरान क्या-क्या सावधानी बरतनें की जरूरत है। कैसे निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से इलेक्शन सम्पन्न कराया जा सकता है। इसके अलावा ईवीएम में क्या खराबी आ सकती है, इसका भी जिक्र किया।
होगी कार्रवाई
कर्मचारियों को साफ लहजे में उन्होंने कहा कि, इलेक्शन के वक्त किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी। अगर किसी को कोई प्रॉब्लम्स है तो उसका सॉल्यूशन अभी कर ले। इलेक्शन के वक्त गड़बड़ी होने पर कोई बहाने बाजी नहीं चलेगी। और रिलेटेड व्यक्ति पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
नाम कटवाने की भी होड़
वहीं दूसरी ओर जिन कर्मचारियों की ड्यूटी इलेक्शन में लगायी गई है। उनके बीच इलेक्शन से नाम कटवाने की भी होड़ लगी हुई है। कर्मचारी नाम कटवाने के लिए तरह-तरह के बहानेबाजी कर रहे हैं। रिपोर्ट के साथ गलत हेल्थ सर्टिफिकेट भी लगाने से बाज नहीं आ रहे हैं। जिसको देखते हुए डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन ऑफिसर्स की ओर से मेडिकल बोर्ड भी बना दी गई है। मेडिकल बोर्ड द्वारा हेल्थ की जांच के बाद ही कर्मचारियों का नाम इलेक्शन से काटा जाएगा।