BAREILLY: बसपा कैंडीडेट डॉ। उमेश गौतम ने संडे को कार्यकर्ताओं से बरेली को मैग्नेट सिटी बनाने का दावा किया। उन्होंने बताया कि इसके लिए केंद्र सरकार ने ख्0 करोड़ रुपए की धनराशि स्वीकृत की थी, लेकिन स्टेट गवर्नमेंट ने इसमें कोई रूचि नहीं दिखाई। उन्होंने कहा कि पूर्व सांसदों ने इंडस्ट्री लगाने, बिजली, सड़क और पानी की समस्याओं को हल करने के लिए कोई कदम नहीं उठाया। चनहेटी रेलवे स्टेशन को कैंट स्टेशन के रूप में डेवलप ना किए जाने के लिए उन्होंने मौजूदा सांसद को जिम्मेदार ठहराया। बैठक में मंडल कोऑर्डिनेटर ब्रह्मास्वरूप सागर, कामेश पांडेय, नरेंद्र सागर, सुमेर सिंह गौतम, राकेश सागर समेत कई मौजूद रहे।