BAREILLY: महाराष्ट्र में शिवसेना व बीजेपी के बीच चल रही तकरार का असर बरेली में भी देखने को मिल रहा है.यहां पर शिवसेना खुलकर बीजेपी के सामने आ गई है। शिवसेना ने वेडनसडे एक प्रेस कांफ्रेंस में अपना कैंडीडेट उतारने की घोषणा कर दी। शिवसेना का आरोप है कि चुनाव के दौरान बीजेपी शिवसेना को छोटा भाई कहती है, लेकिन बाद में उन्हें धोखा दिया जाता है।
म् लोगों के भेजे गए नाम
प्रेस कांफ्रेंस में मंडल प्रमुख राजकुमार राजपूत, प्रदेश उप प्रमुख ओमप्रकाश, महानगर प्रमुख पंकज पाठक व अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। महानगर प्रमुख ने बताया कि म् कैंडीडेट का सेलेक्शन किया गया है। गोपनीय लिस्ट प्रदेश कार्यालय भेजी गई है। प्रदेश कार्यालय के डिसीजन के बाद कैंडीडेट का नाम ओपन कर दिया जाएगा। उनका आरोप है कि बीजेपी दोहरी राजनीति कर रही है। उन्होंने चुनाव में बीजेपी से किसी प्रकार के समझौते से इंकार कर दिया है। उनका कहना है कि बरेली के साथ-साथ प्रदेश में कहीं भी शिवेसना बीजेपी का साथ नहीं देगी। बीजेपी शिवसेना के दम पर सत्ता में आ जाती है , लेकिन उसके बाद वह शिवसेना का दमन करती है। उनका आरोप है कि बीजेपी सरकार में ही सबसे ज्यादा शिवसैनिकों पर एनएसए लगाई गई है।