BAREILLY: किसी भी देश की दिशा और दशा का जिम्मेदार नेता होता है। ऐसे में अगर वह कुछ गलत करता है तो हम भी कहीं न कहीं उसकी इस हरकत के भागीदार होते हैं। क्योंकि वोट देकर हमने ही उसे चुना है। देश को विकास के पथ पर अग्रसर करने की जिम्मेदारी नेता की नहीं वोटर की होती है। लोग क्यों भूल जाते हैं कि, उंगलियों पर लगने वाला काला निशान देश का उज्जवल भविष्य तय करता है। राजनीति में बड़ा बदलाव सभी चाहते हैं, लेकिन इसकी पहल कोई नहीं करना चाहता। इलेक्शन कमीशन घर-घर जाकर पर्चियां, वोटर कार्ड व अन्य सुविधाएं मुहैया करा रहा है। लोगों को केवल वोट देने जाना है, लेकिन ड्राइंग रूम पॉलिटिक्स करने वाले लोग चुनाव के दिन वोट नहीं देते। वोट देने की जगह कहीं घूमना पसंद करते हैं। पब्लिक को चाहिए कि वह विकास, रोजगार, क्वॉलिटी एजूकेशन, सिक्योरिटी और क्रिमिनलाइजेशन खत्म करने वाले लीडर्स ही चुने। जब तक इस चुनावी महासंग्राम में सभी नहीं उतरेंगे तब तक इन परेशानियों पर जीत हासिल नहीं की जा सकती।
डॉ। श्री कृष्णा, फिजिशियन डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल