डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन ऑफिसर ने पॉलिटिकल पार्टीज के साथ की अहम बैठक

मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट सहित चुनाव में जरूरी नियम व निर्देशों की दी इंफॉरमेशन

BAREILLY: 16वीं लोकसभा चुनाव की डुगडुगी बजने के साथ ही सियासी दलों के साथ चुनाव आयोगग/प्रशासन ने भी अपनी फील्डिंग सजानी स्टार्ट कर दी है। इसी के तहत थर्सडे को डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन ऑफिसर ने जिले की पॉलिटिकल पार्टीज के साथ मीटिंग कर उनको चुनाव के की-प्वाइंटस से अवेयर कराने के साथ सहयोग की अपील भी की।

तो छह साल के लिए बाहर

चुनाव में किस्मत आजमाने वाले कैंडीडेट्स को नॉमिनेशन से पहले नेशनलाइज बैंक में एकॉउंट खोलना होगा। नॉमिनेशन के बाद के सभी चुनावी खर्च इसी खाते से पे किए जाएंगे। सभी खर्चो का पेमेंट सिर्फ चेक के जरिए होगा। यही नहीं कैंडीडेट्स को अपने खर्चो का एक रजिस्टर भी मेंटेन करना होगा। जो ऑब्जर्वर की डिमंाड पर पेश करना होगा। अगर ऑब्जर्वर से रजिस्टर पास नहीं कराया गया तो अगले म् साल तक कैंडीडेट्स को इलेक्शन से बाहर कर दिया जाएगा।

एक्सपेंडिचर ऑ‌र्ब्जवर भी अप्वाइंट

मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट के तहत ही कैंडीडेट्स कंपेन करें, इसके लिए एक्सपेंडिचर ऑ‌र्ब्जवर अप्वाइंट किए जाएंगे, जो खर्चो का ब्यौरा परखेंगे। इस बार चुनावी खर्च की सीमा हर कैंडीडेट के लिए 70 लाख रुपए है। नामांकन से पहले तक कैंडीडेट के प्रचार का खर्च पार्टी के खर्च में जोड़ा जाएगा। नॉमिनेशन के बाद के सारे खर्च कैंडीडेट के खाते में जोड़े जाएंगे। झंडा, बैनर से लेकर, गाड़ी, रैली के लिए टेंट, माइक व कुर्सियों का खर्च में इसमें शामिल होगा। वहीं मीडिया में दिए जाने वाले विज्ञापन और पेड न्यूज भी चुनावी ख्ार्च का हिस्सा होगा।

रैली के लिए ब्8 घंटे पहले परमिशन

चुनाव के दौरान सभी पॉलिटिकल पार्टीज को अपनी रैली या जनसभा कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी से दो दिन पहले परमिशन लेनी होगी। बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने पहले इसकी समय सीमा 7 दिन तय की थी। पार्टियों के ऑब्जेक्शन व रिक्वेस्ट पर इसे घटा दिया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी पार्टियों से कहा कि उन्हें जिस दिन रैली या जनसभा का प्रोग्राम मिले, उसी दिन वह इंफॉर्म करें। रैली के लिए जगह व परमिशन की शर्त पहले आओ पहले पाओ के आधार पर लागू होगी। इसके लिए परमिशन रजिस्टर मेंटेन किया जाएगा। सभी रैली व जनसभाओं की वीडियाग्राफी भी कराई जाएगी।

फ् बजे के बाद नामांकन रद्द

नोटिफिकेशन क्9 मार्च को होने के बाद ख्म् मार्च तक कैंडीडेट अपना नामांकन करा सकेंगे। नामांकन सुबह क्क् से दोपहर फ् बजे तक ही होंगे। फ् बजे के बाद या क्क् बजे से पहले किए नामांकन रद्द माने जाएंगे। नामांकन रिटर्निग ऑफिसर या उसकी ओर से डेजिग्नेटेड ऑफिसर की मौजूदगी में ही होगा। कैंडीडेंट के साथ उसके प्रपोजर सहित ब् सहयोगी ही नामांकन के दौरान मौजूद रह सकते हैं। नामांकन के दौरान प्रिलिमनरी इंक्वायरी भी की जाएगी। एक कैंडीडेट मैक्सिमम ब् सेट नॉमिनेशन पेपर फाइल कर सकता है। वहीं रिकग्नाइज्ड पार्टीज के कैंडीडेट्स नामांकन के साथ ही फॉर्म ए व फॉर्म बी भी भरेंगे।

बेरोकटोक जा सकेंगे वोट करने

बैठक में पार्टीज ने पोलिंग वाले दिन वोट देने जा रहे लोगों से पूछताछ और उन्हें जबरदस्ती रोके जाने की प्रॉब्लम बताई। इस पर निर्वाचन अधिकारी ने अश्योर किया कि वोट वाले दिन कोई भी फोर्स लोगों को रोकर पूछताछ नहीं करेगी। जब तक कोई ऐसा मौका न दिए जाए जिस पर फोर्स को शक हो। लोग फैमिली संग एक साथ वोट डालने जा सकेंगे। लेकिन पार्टियों को वोटर्स को ढोने की परमिशन नहीं मिलेगी। निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि ईवीएम की फ‌र्स्ट लेवल की चेकिंग हो गई है। आरओ व एआरओ की ओर से ईवीएम की सेटिंग किए जाने के प्रोसेस की वीडियोग्राफी कराई जाएगी। वहीं ईवीएम में इस बार सबसे आखिर ऑप्शन में नोटा, नन ऑफ द एबव भी रहेगा।

कांग्रेस ने कराई खुफिया जांच

बरेली ख्भ् लोकसभा सीट से एक ओर जहां बसपा ने उमेश गौतम के रूप में अपना कैंडीडेट चुनावी मैदान में उतार दिया है। वहीं भाजपा, कॉन्ग्रेस व सपा सहित आप पार्टी की ओर से अपना कैंडीडेट उतारे जाने का इंतजार सभी को है। कांग्रेस के बरेली जिलाध्यक्ष रामदेव पांडेय ने सेंट्रल इलेक्शन कमेटी की बैठक है। जिसके बाद फ्राइडे शाम या सैटरडे तक सभी सीटों पर कैंडीडेट्स की घोषणा कर दी जाएगी। बरेली से नए कैंडीडेट के सवाल पर उन्होंने कहा कि ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी ने खुफिया तौर पर अपनी रिपोर्ट तैयार कराई है। यह रिपोर्ट ही तय करेगी कि किस कैंडीडेट को इस बार मौका दिया जाए।

कल पत्ते खोलेगी बीजेपी

बरेली लोकसभा सीट से कैंडीडेट के सवाल पर भाजपा महानगरीय अध्यक्ष पुष्पेन्द्रू शर्मा ने मोदी का नाम लिया। महानगरीय अध्यक्ष ने कहा कि हमारा कैंडीडेट मोदी हैं। पूरे देश में हमारे कैंडीडेंट मोदी ही हैं। भाजपा का प्रचार सबसे आगे है। इससे आगे कोई पार्टी पार नहीं पा सकती। उन्होंने कहा कि पब्लिक संतोष गंगवार जैसे साफ व सरल नेता के साथ है। जो पब्लिक के बीच में आसानी से अप्रोचेबल है। महानगरीय अध्यक्ष ने बताया कि पार्टी 8 मार्च को अपने कैंडीडेट का ऐलान करेगी।

प्रगतिशील लोक मंच से सतीश बाबू

प्रगतिशील लोकमंच से बरेली लोकसभा सीट के लिए सतीश बाबू को उतारा है। थर्सडे को दोपहर फ् बजे सेठ दामोदर स्वरूप पार्क में पार्टी ने कॉन्फ्रेस में यह घोषणा की। सतीश बाबू ने कहा कि उनकी पार्टी पूंजीवादी व्यवस्थ्सा के खिलाफ यह चुनाव लड़ेगी। इंकलाबी मजदूर केन्द्र के सचिव जय प्रकाश, परिवर्तनकामी छात्र संगठन के सचिव कैलाश, क्रांतिकारी लोक अधिकार संगठन और प्रगतिशील महिला एकता केन्द्र ने भी सतीश बाबू का समर्थन किया।