चुनावी तैयारियों को लेकर डीएम ने की प्रेस कांफ्रेंस
आज सियासी दलों के साथ होगा अफसरों का मंथन
<चुनावी तैयारियों को लेकर डीएम ने की प्रेस कांफ्रेंस
आज सियासी दलों के साथ होगा अफसरों का मंथन
BAREILLY: BAREILLY: सोलहवें लोकसभा की डुगडुगी बजने के साथ सियासी पारा चढ़ चुका है। वेडनेसडे को चुनावी डेट का ऐलान होते ही आदर्श आचार संहिता का डंडा भी सभी सियासी दलों पर लटकने लगा है। नौ फेज में होने वाले चुनाव में बरेली, पीलीभीत, रामपुर, आंवला, शाहजहांपुर, बंदायू में 17 अप्रैल को लोकसभा कैंडीडेट की किस्मत ईवीएम में कैद होगी। चुनाव पूरी से ट्रासपैरेंट हो इसके लिए चुनाव आयोग के साथ एडमिनिस्ट्रेशन भी कमर कसकर तैयार है। डीएम अभिषेक प्रकाश ने कलेक्ट्रेट सभागार में वेडनेसडे को इसी मसले को लेकर एक प्रेस कांफ्रेंस की।
26 मार्च तक नॉमिनेशन
बरेली सहित शाहजहांपुर, पीलीभीत, आंवला, रामपुर, और बदायूं में कैंडीडेट अपना नॉमिनेशन 26 मार्च तक करा सकते हैं। उसके बाद नामांकन की प्रकिया पर रोक लगा दी जाएगी। वहीं 29 मार्च तक नाम वापस लिए जा सकते हैं। कैंडीडेट की किस्मत का पिटारा 16 मई को खुलेगा, क्योंकि इसी दिन वोटों की गिनती की जाएगी।
हर थाने के लिए एक टीम
इलेक्शन के दौरान उपद्रवियों पर पैनी नजर रखने के लिए टीम का गठन कर दिया गया है। डिस्ट्रिक्ट के सभी थाना क्षेत्र यानी 28 थानों के लिए 28 स्टैटिक टीम का गठन किया गया है। प्रत्येक थाने में एक टीम रहेगी। जबकि प्रत्येक थाने में 2 फ्लाइंग स्क्वॉयड के हिसाब से 56 टीम बनाई गई है। गड़बडि़यों से बचने के लिए हर हलचल को वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी। इसके लिए 11 वीडियो सर्विलांस टीम भी काम करेगी। डीएम ने बताया कि एक फ्लाइंग स्क्वॉयड टीम में एक मजिस्ट्रेट, 2 एसआई रैंक के पुलिस ऑफिसर और 3 कांस्टेबल शामिल किए गए हैं।
9 मार्च विशेष कैंप
इलेक्शन कमीशन की ओर से 9 मार्च को स्पेशल कैंप आर्गनाइज किए जाएंगे, ताकि वोटर्स अपने मतदान से वंचित न रह जाए। इस मौके पर स्पेशल आब्जर्वर की भी नियुक्ति की जाएगी। कैंप में वोटर्स को फार्म-6 भी प्रोवाइड कराए जाएंगे। 9 मार्च के बाद वोटर कार्ड नहीं बनेगा।
15 अप्रैल तक व्यवस्था होगी पूरी
बरेली डिस्ट्रिक्ट के दो लोकसभा क्षेत्र के लिए 2969 पोलिंग बूथ पर वोटिंग प्रक्रिया संपन्न होगी। वोटिंग के दिन वोटर्स को प्रॉब्लम्स न हो इसके लिए 15 अप्रैल तक पोलिंग बूथ पर पानी, टॉयलेट, रैंप, पार्किंग जैसी सारी व्यवस्था कर ली जाएगी। इतना ही नहीं इस बार इलेक्शन में लोग अपने वाहनों से भी वोटिंग सेंटर पर जा सकते हैं। ड्यूटी पर लगाए गए कर्मचारियों और पुलिस जवानों के मना करने पर इसकी कंप्लेन की जा सकती है।
नए प्रोग्राम पर रोक
ऑफिसर्स का कहना है कि, पूर्व से चले आ रहे फेस्टिवल और प्रोग्राम के आयोजन पर कोई रोक टोक नहीं रहेगी। अगर कोई नया कार्यक्रम करता है तो इस पर पूरी तरह से रोक रहेगी। बिना परमीशन आयोजन करने पर आरोपियों के लिए खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।
पोस्टर हटाओ अभियान
वेडनसडे को दोपहर ढेड़ बजे पुलिस, आरटीओ, बिजली विभाग, नगर निगम सहित सभी डिपार्टमेंट की मीटिंग भी आयोजित की गई। मीटिंग में तीन टीमों का गठन किया गया। ये टीमें गली मोहल्लों और चौक पर लगे राजनीतिक पार्टियों के बैनर व पोस्टर हटाने का काम करेगी। अगर कहीं बिना परमीशन की बैठक, रैली होती है तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई करेगी।
राजनीतिक पार्टियों के साथ बैठक
डीएम अभिषेक प्रकाश ने थर्सडे को सभी राजनीतिक पार्टियों की शाम 5 बजे बैठक बुलाई है। बैठक में सभी पार्टियों के अध्यक्ष और सदस्य को शामिल होने को कहा गया है।
इन पर पाबंदी
- किसी भी तरह की ग्रांट रिलीज नहीं की जाएगी।
- नए टेंडर नहीं किए जाएंगे।
- गेस्ट हाउस व रेस्ट हाउस पर पार्टी नहीं होगी।
- जाति और धर्म आधारित भाषण पर रोक।
- चुनाव के लिए सरकारी गाड़ी का यूज नहीं।
<सोलहवें लोकसभा की डुगडुगी बजने के साथ सियासी पारा चढ़ चुका है। वेडनेसडे को चुनावी डेट का ऐलान होते ही आदर्श आचार संहिता का डंडा भी सभी सियासी दलों पर लटकने लगा है। नौ फेज में होने वाले चुनाव में बरेली, पीलीभीत, रामपुर, आंवला, शाहजहांपुर, बंदायू में क्7 अप्रैल को लोकसभा कैंडीडेट की किस्मत ईवीएम में कैद होगी। चुनाव पूरी से ट्रासपैरेंट हो इसके लिए चुनाव आयोग के साथ एडमिनिस्ट्रेशन भी कमर कसकर तैयार है। डीएम अभिषेक प्रकाश ने कलेक्ट्रेट सभागार में वेडनेसडे को इसी मसले को लेकर एक प्रेस कांफ्रेंस की।
ख्म् मार्च तक नॉमिनेशन
बरेली सहित शाहजहांपुर, पीलीभीत, आंवला, रामपुर, और बदायूं में कैंडीडेट अपना नॉमिनेशन ख्म् मार्च तक करा सकते हैं। उसके बाद नामांकन की प्रकिया पर रोक लगा दी जाएगी। वहीं ख्9 मार्च तक नाम वापस लिए जा सकते हैं। कैंडीडेट की किस्मत का पिटारा क्म् मई को खुलेगा, क्योंकि इसी दिन वोटों की गिनती की जाएगी।
हर थाने के लिए एक टीम
इलेक्शन के दौरान उपद्रवियों पर पैनी नजर रखने के लिए टीम का गठन कर दिया गया है। डिस्ट्रिक्ट के सभी थाना क्षेत्र यानी ख्8 थानों के लिए ख्8 स्टैटिक टीम का गठन किया गया है। प्रत्येक थाने में एक टीम रहेगी। जबकि प्रत्येक थाने में ख् फ्लाइंग स्क्वॉयड के हिसाब से भ्म् टीम बनाई गई है। गड़बडि़यों से बचने के लिए हर हलचल को वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी। इसके लिए क्क् वीडियो सर्विलांस टीम भी काम करेगी। डीएम ने बताया कि एक फ्लाइंग स्क्वॉयड टीम में एक मजिस्ट्रेट, ख् एसआई रैंक के पुलिस ऑफिसर और फ् कांस्टेबल शामिल किए गए हैं।
9 मार्च विशेष कैंप
इलेक्शन कमीशन की ओर से 9 मार्च को स्पेशल कैंप आर्गनाइज किए जाएंगे, ताकि वोटर्स अपने मतदान से वंचित न रह जाए। इस मौके पर स्पेशल आब्जर्वर की भी नियुक्ति की जाएगी। कैंप में वोटर्स को फार्म-म् भी प्रोवाइड कराए जाएंगे। 9 मार्च के बाद वोटर कार्ड नहीं बनेगा।
क्भ् अप्रैल तक व्यवस्था होगी पूरी
बरेली डिस्ट्रिक्ट के दो लोकसभा क्षेत्र के लिए ख्9म्9 पोलिंग बूथ पर वोटिंग प्रक्रिया संपन्न होगी। वोटिंग के दिन वोटर्स को प्रॉब्लम्स न हो इसके लिए क्भ् अप्रैल तक पोलिंग बूथ पर पानी, टॉयलेट, रैंप, पार्किंग जैसी सारी व्यवस्था कर ली जाएगी। इतना ही नहीं इस बार इलेक्शन में लोग अपने वाहनों से भी वोटिंग सेंटर पर जा सकते हैं। ड्यूटी पर लगाए गए कर्मचारियों और पुलिस जवानों के मना करने पर इसकी कंप्लेन की जा सकती है।
नए प्रोग्राम पर रोक
ऑफिसर्स का कहना है कि, पूर्व से चले आ रहे फेस्टिवल और प्रोग्राम के आयोजन पर कोई रोक टोक नहीं रहेगी। अगर कोई नया कार्यक्रम करता है तो इस पर पूरी तरह से रोक रहेगी। बिना परमीशन आयोजन करने पर आरोपियों के लिए खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।
पोस्टर हटाओ अभियान
वेडनसडे को दोपहर ढेड़ बजे पुलिस, आरटीओ, बिजली विभाग, नगर निगम सहित सभी डिपार्टमेंट की मीटिंग भी आयोजित की गई। मीटिंग में तीन टीमों का गठन किया गया। ये टीमें गली मोहल्लों और चौक पर लगे राजनीतिक पार्टियों के बैनर व पोस्टर हटाने का काम करेगी। अगर कहीं बिना परमीशन की बैठक, रैली होती है तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई करेगी।
राजनीतिक पार्टियों के साथ बैठक
डीएम अभिषेक प्रकाश ने थर्सडे को सभी राजनीतिक पार्टियों की शाम भ् बजे बैठक बुलाई है। बैठक में सभी पार्टियों के अध्यक्ष और सदस्य को शामिल होने को कहा गया है।
इन पर पाबंदी
- किसी भी तरह की ग्रांट रिलीज नहीं की जाएगी।
- नए टेंडर नहीं किए जाएंगे।
- गेस्ट हाउस व रेस्ट हाउस पर पार्टी नहीं होगी।
- जाति और धर्म आधारित भाषण पर रोक।
- चुनाव के लिए सरकारी गाड़ी का यूज नहीं।
Bareilly
Issue of Notification: 19 March (Wed)
Last Date for filing Nominations: 26 March (Wed)
Scrutiny of Nominations: 27 March (Thu)
Last date for withdrawal of Candidature: 29 March (Sat)
Date of Poll :17 April (Thu)
Counting :28 May (Thu)
Bareilly
Issue of Notification: 19 March (Wed)
Last Date for filing Nominations: 26 March (Wed)
Scrutiny of Nominations: 27 March (Thu)
Last date for withdrawal of Candidature: 29 March (Sat)
Date of Poll :17 April (Thu)
Counting :28 May (Thu)