- एक ही जगह से होगी सभी सब स्टेशनों की मॉनीटरिंग

- मध्यांचल में फिलहाल बरेली और लखनऊ में स्कॉडा की शुरुआत

BAREILLY: बरेली डिस्ट्रिक्ट के सभी ट्रांसफार्मर और सब स्टेशनों की मॉनीटरिंग सुपरवाइजरी कंट्रोल एंड डाटा एक्यूजिशियन (स्कॉडा) करेगी। ऑफिसर्स ऑनलाइन सभी एक्टिविटी पर नजर रख सकेंगे। प्रोजेक्ट की शुरुआत मंडे को रामपुर गार्डेन स्थित बिजली विभाग के कैंपस में लखनऊ पॉवर कारपोरेशन के एसई सुभाष मिश्रा और बरेली के चीफ इंजीनियर पीके गुप्ता ने भूमि पूजन कर किया। इस मौके पर एसई अर्बन आरपी दुबे, एक्सईएन सिविल बीके चंदेला, एसई ग्रामीण हरि प्रकाश गुप्ता सहित अन्य लोग माैजूद रहे।

स्कॉडा से कनेक्ट होंगे सब स्टेशन

बिल्डिंग तैयार करने के लिए पॉवर कॉरपोरेशन द्वारा फिलहाल 9भ् लाख रुपए स्वीकृत हो चुका है। पूरा प्रोजेक्ट तैयार होने में करीब क्क् करोड़ रुपए खर्चा आएगा। ऑफिसर्स ने बताया कि स्कॉडा हॉउस बरेली डिस्ट्रिक्ट के सभी सब स्टेशनों से जुड़ा रहेगा। सब स्टेशन पर भी कम्प्यूटर लगा कर मिनी सर्वर रूम बनेंगे, ताकि स्कॉडा हॉउस से सभी सब स्टेशनों को कनेक्ट किया जा सके।

8ब्0 ट्रांसफार्मर भी ऑन लाइन हो जाएंगे

स्कॉडा हॉउस से शहर के क्8 सब स्टेशन सीधे तौर पर जुड़ेंगे। यहां से निकलने वाले सभी क्क् केवी फीडर और शहर में लगे 8ब्0 ट्रांसफार्मर भी ऑन लाइन हो जाएंगे। एक ही जगह बैठे-बैठ ऑनलाइन यह पता चल जाएगा कि, किस सब स्टेशन पर कितना ओवर लोड है या फिर सब स्टेशन से जुड़े कंज्यूमर्स से कहीं अधिक तो बिजली खपत नहीं हो रही।

माध्यांचल में दो जगह

मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अंर्तगत आने वाले चार जोन में से स्कॉडा हॉउस की शुरुआत फिलहाल बरेली और लखनऊ दो जोन में की जा रही है, जबकि फैजाबाद और लेसा में इसकी शुरुआत अभी नहीं हो रही हैं। अधिशासी अभियंता सिविल बीके चंदेला ने बताया कि स्कॉडा हॉउस फ्क् मार्च ख्0क्भ् तक शुरू हो जानी है।