- लाइन ठीक किए जाने को लेकर बिजली सप्लाई रही बंद
- लाइन पर लटक रहे पेड़ों की टहनियों की छटाई की गई
BAREILLY: दशहरा और दीपावली की तैयारियों के लिए बिजली विभाग अभी से जुट गया है। फेस्टिवल के समय बिजली सप्लाई निर्वाध रूप से हो सके इसके लिए लाइन को ठीक करने का काम विभाग द्वारा किया जा रहा है। सैटरडे को क्फ्ख् केवीए की दोहना लाइन बंद रहा। कर्मचारियों द्वारा लाइन पर लटक रहे पेड़ों की टहनियों की छटाई की गई। दोहना लाइन बंद होने से शहर के कई सब स्टेशन प्रभावित रहे। इसकी वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
नहीं आई बिजली
वायर पर से पेड़ों की छटाई के कारण शहर के म् सब स्टेशन मॉर्निग से दोपहर ख् बजे तक बंद रहे। शहदाना, सिविल लाइन, कुतुबखाना, कोर्ट, एमईएस और दूरदर्शन लाइन बंद कर इन एरिया में वायर से पेड़ों की छटाई का काम हुआ। इसके अलावा जिन एरिया की लाइन कमजोर पायी गई कर्मचारियों द्वारा उसे भी ठीक किया गया। लाइन को ठीक किए जाने का काम संडे को भी होगा। इसके चलते संडे दोपहर तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी।