बहेड़ी में डंपर ने विक्रम में मारी टक्कर, 8 की मौत, 5 घायल
भमौरा में डीसीएम से टकराकर रोडवेज बस पलटी, 6 घायल
BAREILLY: सड़क पर सफर करने वालों के लिए मंडे काला दिन साबित हुआ। बहेड़ी में डंपर की टक्कर से तीन बच्चों समेत 8 लोगों की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए। वहीं भमौरा में डीसीएम से टकराकर रोडवेज बस पलट गई, जिसमें आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस फरार डंपर चालक की तलाश कर रही है।
मिट्टी से भरा था डंपर
पहला हादसा दोपहर क्ख् बजे बहेड़ी के जाम सावंत के पास हुआ। यहां पर मिट्टी से लदे डंपर ने सामने से आ रहे विक्रम में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि विक्रम के परखच्चे उड़ गए। डंपर ड्राइवर मौके से फरार हो गया। हादसे के चलते लंबा जाम भी लग गया। हादसे में मौके पर ही दो बच्चों समेत म् लोगों की मौत हो गई। वहीं 7 लोग घायल हो गए। क्08 एंबुलेंस पर कॉल की गई लेकिन कोई रिस्पांस नहीं मिला। जब तक घायलों को डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल लाया गया तब तक एक बच्चे व एक महिला की मौत हो गई। मृतकों की पहचान बहेड़ी निवासी ख्9 वर्षीय मुन्नी देवी, उसका चार साल का बेटा अर्जुन और ढाई साल की बेटी पायल, पीलीभीत निवासी ख्9 वर्षीय नासिर, उधम सिंह नगर निवासी लोटन सिंह और उसका बेटी अंजू और देवरनियां निवासी शहिद के रूप में हुई है।
नीचे पलटकर गिरी बस
वहीं दूसरा हादसा शाम के वक्त भमौरा में हुआ। यहां पर बरेली डिपो की बस बदायूं जाते वक्त डीसीएम से टकरा गई। टकराने के बाद बस पलटकर नीचे खाई में गिर गई। हादसे में आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों को सिटी के प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है।