बरेली(ब्यूरो)। पॉपुलेशन सर्विसेज इंटरनेशनल इंडिया के सहयाोग से शहरी परिवार कल्याण कार्यक्रम की प्रगति और भविष्य की रणनीति पर चर्चा की गई। इस वर्कशॉप का आयोजन ट्यूजडे को एक निजी होटल में किया गया। इस अवसर पर पीएसआई संस्था द्वारा प्रशिक्षित स्वास्थ्य विभाग के 12 मास्टर कोच को सीएमओ ने सम्मानित किया।
संसाधन है जरूरी
नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ। अशोक कुमार ने कहा कि पीएसआई संस्था से नगरीय परिवार नियोजन कार्यक्रम एवं शहरी परिवार कल्याण कार्यक्रम को पब्लिक तक पहुंचाने में काफी सहयोग मिला है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की तरफ से निचले स्तर पर भी काफी कार्य हो रहा है लेकिन डाटा को एकत्र करने के लिए संसाधन का होना जरूरी है।
कमी होगी जल्द पूरी
सीएमओ डॉ। बलवीर सिंह ने कहा कि जल्दी ही डॉक्टर्स की कमी पूरी हो जाएगी। संविदा पर डॉक्टरों की तैनाती की जा चुकी है, प्रयास रहेगा कि सभी संसाधन पूरे किए जाएं। लेकिन, जितने संसाधन है उन्हीं में बेहतर कार्य करने का प्रयास करना चाहिए। संयुक्त निदेशक डॉ। तेजपाल ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में प्रयास रहेगा कि बरेली जिले को और भी बेहतर स्थिति में लाया जा सके। जिला शहरी स्वास्थ्य समन्वयक अकबर हुसैन ने कहा मास्टर कोचेज की मदद से शहरी क्षेत्र में परिवार नियोजन कार्यक्रम को आगे बढ़ाने के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया जाएगा।
किया गया सम्मानित
इस अवसर पर सभी यूपीएचसी को अच्छे कार्य के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में डिविजनल कंसलटेंट अर्बन हेल्थ डॉ। गंगा सरन, जिला महिला अस्पताल की सीएमएस डॉ। अलका शर्मा, डीआईओ डॉ। प्रशांत रंजन, डॉ। मंजू गुप्ता के साथ ही पीएचसी प्रभारी व अन्य संबंधित मौजूद रहा।