BAREILLY: उत्तर प्रदेश टेक्निकल यूनिवर्सिटी के किसी भी स्टूडेंट को अब क्वालिटी नोट्स के लिए दर-दर भटकना नहीं पड़ेगा। मात्र एक क्लिक पर उनके मोबाइल और डेस्कटॉप पर उनके सब्जेक्ट से संबंधित सभी टॉपिक्स के बेहतर से बेहतर नोट्स उपलब्ध हो जाएंगे। वह भी प्रदेश के चुनिंदा इंस्टीट्यूट्स के चुनिंदा टीचर्स के। यूपीटीयू ने अपने वेबसाइट पर इसकी सुविधा प्रदान कर दी है। जो बिल्कुल फ्री ऑफ कॉस्ट है। स्टूडेंट्स जब चाहें इसे डाउनलोड कर अपनी खुद की लाइब्रेरी सेटअप कर सकते हैं। नोट्स ऑनलाइन होने की वजह से प्रदेश के किसी भी कोने में बैठा स्टूडेंट बड़ी आसानी से अपने च्वाइस के नोट्स पढ़ सकता है।
ई लर्निग पोर्टल की शुरुआत
यूपीटीयू ने एकेडमिक एक्सिलेंस की ओर कदम बढ़ाते हुए अपने ई लर्निग पोर्टल की शुरुआत कर दी है। फिलहाल इसके लिए यूनिवर्सिटी ने कोई अलग से पोर्टल नहीं ओपन किया है, बल्कि यूपीटीयू की ऑफिशियल वेबसाइट www.uptu.ac.in पर यह सुविधा दी है। जैसे ही ई कंटेंट की स्ट्रेंथ बढ़ने लगेगी और दूसरे अन्य माध्यमों से कंटेंट आएगा तो यूपीटीूयू अपना नया ई लर्निग पोर्टल लॉन्च कर देगा। यूपीटीयू ने इस पोर्टल पर सभी कोर्सेज के लिए ई कंटेंट तैयार करने का निर्देश दिया था। सभी इंस्टीट्यूट्स से चुनिंदा टीचर्स के ना केवल क्लास नोट्स मांगे गए थे बल्कि ऑडिया-वीडियो कंटेंट की भी डिमांड की थी। पोर्टल पर पूरी तरह से वर्चुअल क्लासेज कंडक्ट कराने की योजना है। ऐसे में वर्चुअल पढ़ाई के हर माध्यम जो उपलब्ध हैं उनमें ई कंटेंट की डिमांड वीसी प्रो। आरके खांडल ने की थी।
ऑनलाइन हुए क्लॉस नोट्स
फिलहाल ई लर्निग पोर्टल योजना के तहत यूपीटीयू ने क्लास नोट्स को ऑनलाइन करना शुरू कर दिया है। अभी इंजीनियरिंग और एमसीए के ख्7 सब्जेक्ट्स के क्लास नोट्स ऑनलाइन किए गए हैं। अभी ये नोट्स गाजियाबाद के एक प्राइवेट इंस्टीट्यूट्स के फैकल्टी टीचर्स द्वारा तैयार किया गया है। जोकि पीडीएफ फॉर्म में है। ताकि स्टूडेंट्स जब चाहें उसे डाउनलोड कर सकें।
सिलेबस के अनुसार हैं नोट्स
जितने भी सब्जेक्ट्स के नोट्स दिए गए हैं वे सिलेबस के अनुसार हैं। नोट्स से पहले पेपर स्कीम, सिलेबस व टॉपिक की डिटेल्स भी दी गई है। ताकि स्टूडेंट्स को यह जानकारी हो सके कि उन्हें क्या-क्या पढ़ना है। कंटेंट यूनिट वाइज, चैप्टर वाइज और टॉपिक वाइज डिटेल में दिया गया है.इसके अलावा डायग्राम के साथ समझाया गया है ताकि स्टूडेंट्स आसानी से समझ सकें। अभी मुख्य रूप से मकेनिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, कम्प्यूटर साइंस, आईटी और एमसीए के कुछ सब्जेक्ट्स के क्लास नोट्स अवेलेबल हैं।
वॉट्सएप पर भी डाउनलोड कर सकते हैं नोट्स
ई लर्निग पोर्टल डेवलप करने की यूपीटीयू की वृहद योजना है। जिससे एफिलिएटेड करीब 800 इंस्टीट्यूट्स के करीब भ् लाख स्टूडेंट्स को लाभ पहुंच सके। इसके लिए यूपीटीयू ने ड्रैगन फ्लाई के साथ एमओयू भी साइन किया है। इंस्टीट्यूट्स के डायरेक्टर्स को ज्यादा से ज्यादा ई कंटेंट भेजने के निर्देश दिए गए हैं.वहीं ऑडियो-विजुअल लेक्चर्स भी। ताकि उसे पोर्टल पर प्रोवाइड कराया जा सके। फिलहाल इस योजना पर तेजी से काम चल रहा है। जो भी ई कंटेंट और ऑडियो-विजुअल लेक्चर्स होंगे उसे वॉट्सएप पर भी डाउनलोड किया जा सकेगा।