- आपत्ति भी कर सकते हैं दाखिल, 20 जुलाई को एसएससी के दो-दो एग्जाम
allahabad@inext.co.in
ALLAHABAD/BAREILLY: स्टॉफ सेलेक्शन कमीशन (एसएससी) ने दो बड़े एग्जाम की आंसर की जारी कर दी है। यही नहीं कमीशन ने परीक्षार्थियों को जारी किए गए उत्तरों पर आपत्ति दाखिल करने का भी मौका दिया है। इसके लिए टाइम लिमिट भी तय की गई है। जिसके अंदर परीक्षार्थियों को आपत्ति दाखिल करनी होगी।
बुकलेट नम्बर से देख सकते हैं
कमीशन ने कम्बाइंड ग्रेजुएट लेवल (सीजीएल) री एग्जाम ख्0क्फ् और
रिक्रूटमेंट ऑफ सब इंस्पेक्टर इन दिल्ली पुलिस सीएपीएफएस एंड असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर इन सीआईएसएफ एग्जाम ख्0क्ब् की आंसर की अपनी वेबसाइट पर जारी कर दी है। जिसे परीक्षार्थी देखकर हल किए गए प्रश्न पत्रों का अनुमान लगा सकते हैं। सीजीएल में अलग-अलग प्रश्न पत्रों के कुल क्म् एवं दरोगा भर्ती परीक्षा में क्ख् सेट बनाए गए थे। परीक्षार्थी इन्हें क्वेश्चन बुकलेट नम्बर के आधार पर देख सकते हैं।
डाक्यूमेंट्री प्रूफ भी लगाना होगा
कमीशन ने परीक्षार्थियों को जारी किए गए उत्तरों पर आपत्ति दाखिल करने का भी अवसर दिया है। परीक्षार्थी सीजीएल परीक्षा के उत्तरों पर अपनी आपत्ति क्भ् जुलाई तक भेज सकते हैं। वहीं दरोगा भर्ती परीक्षा के लिए क्म् जुलाई तक आपत्ति दाखिल की जा सकती है। इसके साथ उन्हें सुझाए गए उत्तरों का डाक्यूमेंट्री प्रूफ भी लगाना होगा। मालूम हो कि इलाहाबाद सेंट्रल रीजन में सीजीएल री एग्जाम का आयोजन विगत ख्7 अप्रैल को किया गया था, जिसमें 88,क्89 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। वहीं दरोगा भर्ती परीक्षा का आयोजन ख्ख् जून को किया गया था। इसमें क्,क्म्,म्ब्0 परीक्षार्थी शामिल हुए थे।
दूसरे चरण में सीजीएल परीक्षा का खाका तैयार
उधर, सीजीएल री एग्जाम ख्0क्फ् के दूसरे चरण का आयोजन आगामी ख्0 जुलाई को किया जाएगा। इसमें आगरा बरेली, गोरखपुर, कानपुर, मेरठ, वाराणसी, भागलपुर एवं मुजफ्फरपुर के परीक्षार्थी प्रतिभाग करेंगे। यह परीक्षा इलाहाबाद, पटना, वाराणसी एवं लखनऊ में बनाए गए परीक्षा केन्द्रों पर दो पालियों में होगी। जिसमें परीक्षार्थियों की संख्या कुल क्,78,000 है। विगत ख्7 अप्रैल को जिन्होंने री एग्जाम दिया था। उन्हें इस परीक्षा में शामिल नहीं होना है। एसएससी सेंट्रल रीजन के डायरेक्टर जेपी गर्ग ने बताया कि एडमिट कार्ड सेंट्रल रीजन की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है।
चार शहरों में मल्टीटास्िकग परीक्षा दोबारा
ख्0 जुलाई को ही मल्टीटास्किंग री एग्जाम ख्0क्ब् का भी आयोजन किया
जाएगा। यह परीक्षा गया, वाराणसी, बरेली एवं इलाहाबाद में प्रत्येक जगह पर बनाए गए एक-एक परीक्षा केन्द्रों पर होगी, जिसमें परीक्षार्थियों की संख्या लगभग ख्00 है। क्म् फरवरी ख्0क्ब् को हुई यह परीक्षा केवल उन परीक्षार्थियों के लिए हो रही है, जिन्हें किसी कारणवश पूर्व में परीक्षा के दौरान परीक्षा संबंधी सामग्रियां नहीं उपलब्ध हो पाई थीं। परीक्षार्थी अपना एडमिट कार्ड वेबसाइट से निकाल सकते हैं।