BAREILLY:

ट्यूजडे को इंप्रूवमेंट एग्जाम के लिए ऑनलाइन फॉर्म जमा करने की थी लास्ट डेट

आरयू के अधिकारियों ने गड़बडि़यों को लेकर कोई समाधान नहीं निकाला।

इंप्रूवमेंट एग्जाम के लिए ऑनलाइन फॉर्म कॉलेजेज में जमा करने की लास्ट डेट ट्यूजडे को थी। भारी गलतियों व ऑनलाइन व्यवस्था के टेक्निकल गड़बडि़यों के बीच स्टूडेंट्स ने फॉर्म जमा किए। काफी दिनों तक स्टूडेंट्स गड़बड़ी को ठीक करने के लिए भटकते रहे। कॉलेजेज के पास तो इसका जवाब नहीं था, क्योंकि यह व्यवस्था आरयू की है। वहीं आरयू के अधिकारी केवल आश्वासन देते रहे लेकिन असल में इन गड़बडि़यों को लेकर कोई समाधान नहीं निकला। मजबूरन काफी संख्या में स्टूडेंट्स ने लास्ट डे पर अपना फॉर्म मैनुअली ही करेक्ट कर कॉलेजेज में जमा कराए।

कॉलेज तक बदल दिया गया

ऑनलाइन व्यवस्था में गड़बड़ी किस हद तक रही इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि स्टूडेंट्स के कॉलेज तक बदल दिए गए। बीसीबी बीए फ‌र्स्ट ईयर की दीक्षा शर्मा ने ऑनलाइन इंप्रूवमेंट फॉर्म भरा। उसने कॉलेज सेक्शन में बीसीबी फीड किया। लेकिन फॉर्म का जब प्रिंटआउट निकला तो उसमें नवाबगंज स्थित हरदुआ कॉलेज लिखा हुआ था। हालांकि आरयू ने फॉर्म करेक्शन के लिए कोई विकल्प नहीं दिया था। ऐसे में स्टूडेंट्स को मजबूरन इस गड़बड़ी के साथ ही फॉर्म जमा कराना पड़ा। जबकि उसे अपना एडमिट कार्ड बीसीबी के लिए जारी करवाने के लिए अब आरयू में दौड़ लगानी पड़ेगी।

आईडी पासवर्ड के लिए अंत समय तक भटके

आईडी पासवर्ड के लिए स्टूडेंट्स अंतिम दिन भी भटकते रहे। इसके लिए ट्यूजडे को भी स्टूडेंट्स आरयू गए थे। लेकिन उन्हें कोई हेल्प नहीं मिला। अधिकारी मुंह छिपाते रहे और कर्मचारी उन्हें टरकाते रहे। आरयू ने यह भी आदेश जारी कर दिया था कि स्टूडेंट्स कालेजेज से अपना आईडी पासवर्ड ले सकते हैं। लेकिन कॉलेजेज का भी वही हाल रहा। उन्हें आईडी पासवर्ड मिलने में काफी मुश्किल हुई।