BAREILLY: महंगी किताबें और स्कूल ड्रेस के नाम पर पेरेंट्स की जेब ढ़ीली करने वाले स्कूलों पर अब शिकंजा कसने वाला है। डीएम अभिषेक प्रकाश ने एडी बेसिक को जल्द से जल्द स्कूलों में छापेमारी कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। डीएम के पास कई पेरेंटस ने शिकायत की है कि स्कूल मनमाने तरीके से किताबों व ड्रेस के नाम पर अवैध वसूली कर रहे हैं। जो किताब पचास रुपये की है उसे डेढ़ सौ रुपये में बेच रहे हैं। वहीं एक विशेष दुकान से सामान खरीदने के लिए भी कहा जा रहा है, जिससे लोगों को काफी प्रॉब्लम हो रही है।